बिहार के 18 जिले लू की चपेट में, पटना में स्कूलों की बदली टाइमिंग, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

राजधानी पटना (Patna) समेत पूरे बिहार में गर्मी की तपिश (Bihar Heat Wave) और भी बढ़ रही है। बिहारihar) के दक्षिण हिस्से के बाद अब उत्तर का इलाका भी पछुआ की चपेट (Heatwave Alert In Bihar) में आ गया है। पछुआ हवा का प्रभाव ही रहा की सोमवार को राजधानी समेत 23 जिले हीट वेव की चपेट में रहे। 18 जिले में भीषण गर्मी (Bihar Weather Forecast रहा।

Bihar Weather Forecast

40 के पार पहुंचा गर्मी का पारा

इस सीजन दूसरी बार राजधानी पटना का तापमान 42.4 डिग्री पहुंच गया। राजधानी समेत प्रदेश के 18 जिलों में दो दिनों तक हीट वेव का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने इसे देखते हुए जिले के सभी स्कूलों के वर्गों का संचालन 10:45 बजे तक करने का फरमान जारी किया है। निर्धारित समय के बाद कक्षा संचालित होने पर सख्त कार्रवाई जिला प्रशासन करेगी। 27 अप्रैल से यह गाइडलाइन लागू होगा।

Bihar Weather Forecast

डीएम ने जारी की गाइडलाइन

पटना के आँगनबाड़ी केन्द्रों प्री-स्कूल सहित सभी स्कूलों को इस आदेश को लागू करना होगा। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाप्रभारी व आईसीडीएस सहित सभी अनुमंडल दंडाधिकारियों को इस गाइडलाइन को पालन करवाने का आदेश दिया है।

Bihar Weather Forecast

उत्तर बिहार के जिन पांच जिलों में 29 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें किशनगंज, सुपौल, कटिहार, अररिया और पूर्णिया शामिल है। इसको लेकर मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है। वहीं, आज और कल यानी 27 अप्रैल को पटना, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सीवान, नवादा, नालंदा, बांका, बक्सर के लिए मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट किया है।

Kavita Tiwari