बिहार में सरकार बनाएगी ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग पार्क, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया ऐलान

बिहार (Bihar) में उद्योग धंधे स्थापित करने को लेकर राज्य सरकार (Nitish Government) का उद्योग विभाग काफी सक्रिय है। उद्योग विभाग के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) बिहार में स्टार्टअप और युवाओं के लिए गंभीर दिख रहे हैं। अब खबर मिली है कि बिहार में आभूषण निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल्द ही राज्य सरकार (State Woman) ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग पार्क (Jewel Manufacturing Park In Patna) की व्यवस्था करेगी।

Shahnawaz Hussain

बीते दिन आभूषण प्रदर्शनी का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में हुआ। बिहार सरकार (Bihar Government) के उद्योग मामले के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने घोषणा की कि इंडस्ट्रियल पॉलिसी 2016 के तहत आभूषण निर्माताओं को लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि आभूषण निर्माताओं को राज्य सरकार प्लग एंड प्ले की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Jewel Manufacturing Park In Patna

शाहनवाज हुसैन ने देश के बड़े आभूषण निर्माताओं से निवेदन किया कि वो अपना उद्योग बिहार में लगाएं। उद्योग मंत्री ने कहा कि देश में पश्चिम बंगाल के बाद अगर सबसे ज्यादा आभूषण निर्माण में लगे कामगारों की संख्या है, तो वह बिहार से हैं। उन्होंने एनडीए सरकार की प्रशंसा में पुल बांधते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस समय बिहार में उद्योग का काफी अच्छा माहौल है। उद्योग धंधे को लेकर बिहार के बारे में लोगों की मानसिकता बदली है। उन्होंने बिहार को लेकर पुरानी मानसिकता रखने वाले लोगों को दो टूक कहा कि उन्हें राज्य में आकर देखना चाहिए कि सबकुछ कितनी तेजी से बदल रहा है।

Jewel Manufacturing Park In Patna

मालूम हो कि राजधानी पटना के ज्ञान भवन में ज्वेलरी एक्सपो-2022 का आयोजन किया गया। राजकोट, अमृतसर, मुंबई, दिल्ली, कटक और कोयंबटूर समय देश के नामी-गिरामी शहरों के आभूषण बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत किया। सबने अपने-अपने बेहतरीन उत्पाद को प्रस्तुत किया।

Kavita Tiwari