दीघा से गांधी मैदान का सफर 5 मिनट में होगा पूरा, 30 को एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना वासियों को सौगात देने वाले हैं।‌ लोकनायक जेपी गंगा पथ एक्सप्रेस-वे (Loknayak JP Ganga Pathway) पर जल्द ही गाड़ियां फर्राटा भरते नजर आएगी। 5.4 किलोमीटर लंबी जेपी सेतू एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का 90 फीसद पूरा हो गया है। आगामी 15 दिनों में शेष 10 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 10 मई से ट्रायल शुरू किया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे से लोग महज 5 मिनट में दीघा से गांधी मैदान (Digha To Gandhi Maidan In Route 5 Minutes) का डिस्टेंस कवर कर सकेंगे।

Loknayak JP Ganga Pathway

मालूम हो कि एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पश्चिमी किनारे से एक्सप्रेस वे का अप्रोच पर पटना कमिश्नर कार्यालय के सामने अशोक राजपथ में जाकर मिल रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 मई को इसका उद्घाटन करेंगे। बीएसआरडीसी मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन को लेकर 30 मई की तारीख संभावित तिथि है।

Loknayak JP Ganga Pathway

जेपी सेतु और दीघा रोटरी के बीच रेलवे की ओर से गाड बांध बनाया जा रहा है।‌ यहां जाली में पत्थर के बोल्डर हटाने के लिए रेलवे से बीएसआरडीसी ने इजाजत मांगी है। जेपी सेतु के डेढ़ सौ मीटर पूरब की ओर 50 मीटर गोलाकार गोलंबर का निर्माण हो रहा है। इसी गोलंबर पर दीघा रोटरी एक्सप्रेस-वे, अटल पथ मिलेगा।

Loknayak JP Ganga Pathway

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां से एनएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक दोनों किनारे पांच-पांच मीटर चौड़ाई में 60 हजार पेड़ लगाए जाएंगे।‌ इसके अलावा एक्सप्रेस वे के उत्तर गंगा किनारे की ओर से 5 मीटर चौड़ा पाथवे का निर्माण किया जाएगा। ‌शाम और सुबह के समय आने पर लोग टहल सकेंगे। इन दिनों स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही इस टेस्टिंग का कार्य भी चल रहा है।

Kavita Tiwari