मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना वासियों को सौगात देने वाले हैं। लोकनायक जेपी गंगा पथ एक्सप्रेस-वे (Loknayak JP Ganga Pathway) पर जल्द ही गाड़ियां फर्राटा भरते नजर आएगी। 5.4 किलोमीटर लंबी जेपी सेतू एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का 90 फीसद पूरा हो गया है। आगामी 15 दिनों में शेष 10 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 10 मई से ट्रायल शुरू किया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे से लोग महज 5 मिनट में दीघा से गांधी मैदान (Digha To Gandhi Maidan In Route 5 Minutes) का डिस्टेंस कवर कर सकेंगे।
मालूम हो कि एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पश्चिमी किनारे से एक्सप्रेस वे का अप्रोच पर पटना कमिश्नर कार्यालय के सामने अशोक राजपथ में जाकर मिल रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 मई को इसका उद्घाटन करेंगे। बीएसआरडीसी मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन को लेकर 30 मई की तारीख संभावित तिथि है।
जेपी सेतु और दीघा रोटरी के बीच रेलवे की ओर से गाड बांध बनाया जा रहा है। यहां जाली में पत्थर के बोल्डर हटाने के लिए रेलवे से बीएसआरडीसी ने इजाजत मांगी है। जेपी सेतु के डेढ़ सौ मीटर पूरब की ओर 50 मीटर गोलाकार गोलंबर का निर्माण हो रहा है। इसी गोलंबर पर दीघा रोटरी एक्सप्रेस-वे, अटल पथ मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां से एनएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक दोनों किनारे पांच-पांच मीटर चौड़ाई में 60 हजार पेड़ लगाए जाएंगे। इसके अलावा एक्सप्रेस वे के उत्तर गंगा किनारे की ओर से 5 मीटर चौड़ा पाथवे का निर्माण किया जाएगा। शाम और सुबह के समय आने पर लोग टहल सकेंगे। इन दिनों स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही इस टेस्टिंग का कार्य भी चल रहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024