बिहार (Bihar) के 6 ग्राम पंचायतों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 अप्रैल के दिन में सम्मानित करेंगे। राज्य के जिन प्रखंड के पंचायतों को पीएम मोदी सम्मानित करेंगे। उसमें वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड के अधरवारा ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत डवलपमेंट प्लान अवार्ड (Panchayat Development Plan Award) के लिए, नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड की सुंदरी ग्राम पंचायत को चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत के लिए, जहानाबाद जिले के जहानाबाद प्रखंड की ग्राम पंचायत मंडील को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा वर्ग में सम्मानित किया जाएगा।
वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड की मांगनपुर ग्राम पंचायत को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण सम्मान हेतु, खगड़िया जिले के बेलादौर प्रखंड की तेलिहर ग्राम पंचायत और गया जिले के इमामगंज प्रखंड के बिकोपुर ग्राम पंचायत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवार्ड से नवाजने वाले हैं। बिहार सरकार के पंचायती राज मामले के मंत्री सम्राट चौधरी ने इस बाबत शुक्रवार को जानकारी दी।
सम्राट चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2022 के मौके पर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिला के ग्राम पंचायत पल्ली में 24 अप्रैल को मुख्य प्रोग्राम में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। इस दिन यानी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को ग्राम सभा के जरिए मनाया जाएगा।
देशभर के सभी पंचायतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। चयनित पंचायती राज संस्थाओं को पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 से सम्मानित करेंगे और पुरूस्कार का राशि भी देंगे। बिहार को विभिन्न 4 कैटिगरी में 12 पुरस्कार से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम को लेकर जोरों से तैयारी चल रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024