बिहार के लोगों के लिए पासपोर्ट बनाना आसान, राज्य के पुलिस थानों में उपलब्ध कराया गया टैब, ये है प्रक्रिया

पासपोर्ट बनवाना (Passport Process) लोगों के लिए पसीने छूटने जैसा है। इसके लिए कई प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है लेकिन बिहार में इस प्रक्रिया को बेहद सरल कर दिया गया है। ऑनलाइन पासपोर्ट सत्यापन (Online Passport Process) के लिए बिहार के सभी 1082 पुलिस थानों को टैब की सुविधा दी गई है। अप बिहार की पुलिस (Bihar Police) एम-पासपोर्ट पुलिस एप के सहयोग से ऑनलाइन पुलिस जांच प्रतिवेदन का काम पूरा कर रही है। पुलिस हेड क्वार्टर का दावा है कि ऑनलाइन वेरिफिकेशन (Passport Online Verification)  में बाहर होने से पासपोर्ट रिपोर्ट जारी करने का अवधि घटा है। पहले पुलिस जांच प्रतिवेदन 21 दिनों में होता था जो अब 13 दिन हो गया है।

Passport Process

पुलिस मुख्यालय की मानें तो 2022 हे मार्च महीने तक पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए एक लाख दो हजार 617 प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। गत वर्ष के मार्च माह से ही बिहार के सभी पुलिस थानों में पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में हो रही है। पहले मैनुअल में यह व्यवस्था थी।

Passport Process

बता दें कि मैनुअल मोड में 2021 के मार्च महीने तक 37 हजार 779 पासपोर्ट का सत्यापन हुआ। इसके बाद तकरीबन 95 हजार 671 पासपोर्ट सत्यापन ऑनलाइन मोड में किया गया। बिहार पुलिस वर्ष 2022 में मार्च महीने तक अपने स्तर से 1 लाख 26 हजार से अधिक आवेदनों का निष्पादन कर चुकी है।

Passport Process

आंकड़ों के मुताबिक तकरीबन ढाई लाख से अधिक पासपोर्ट वेरीफिकेशन वर्ष 2020 और 2021 में किया गया। 2017 से 2019 तक लगभग छह लाख से भी अधिक पासपोर्ट वेरिफिकेशन किया गया। बता दें कि पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदकों को कई प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। थाना में वेरिफिकेशन के समय ज्यादा परेशानी होती है। टैब के मदद से कार्य में तेजी आएगी।

Kavita Tiwari