मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया प्रवेश पत्र, 5 मई से शुरू होगी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Committee) ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा (Matric Compartment Special Exams) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। 5 मई से मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की शुरू होने जा रही है। परीक्षा का आयोजन 9 मई तक होगा। परीक्षा के लिए बीएसईबी ने एडमिट कार्ड (Matric Compartment Exams Admit Card)  वेबसाइट पर जारी कर दिया है। 22 अप्रैल यानी आज से ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com प्रवेश पत्र उपलब्ध होगा। विद्यालय के प्रधान बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद छात्रों को सिग्नेचर और मुहर लगाकर दिया जाएगा।

Bihar Board Compartment Admit Card

बता दें कि वैसे विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड दिया जाएगा जो सेंटअप परीक्षा में शामिल हुए थे। अगर कोई विद्यालय के प्रधान की ओर से सेंटअप एक्जाम में फेल या अनुपस्थित पाए जाने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड दिया जाता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है।

Bihar Board Compartment Admit Card

विद्यार्थियों को राहत देते हुए बोर्ड ने बकाया शुल्क जमा की तारीख में विस्तार किया है। आप छात्र 28 अप्रैल तक बकाया शुल्क जमा कर सकते हैं। वैसे छात्र जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा है लेकिन विद्यालय प्रधान द्वारा शुल्क कम या जमा नहीं हुआ है, वैसे छात्र विद्यालय प्रधान के माध्यम से 28 अप्रैल तक बकाया शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

Bihar Board Compartment Admit Card

विदित हो कि 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच बीएसईबी ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया था। बोर्ड ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाते हुए देश में सबसे पहले दसवीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दी। अप बोर्ड बिना लेटलतीफी के कपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन 5 मई से 9 मई तक कर रहा है।

Kavita Tiwari