बिहार में बीएड एडमिशन के लिए 25 से खुलेगा पोर्टल, इस तिथि तक कर पाएंगे आवेदन, जानें पूरा समय-सारणी

बिहार (Bihar) के सभी सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों (Private B.ed Collage) में दाखिला के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाना है। एप्लीकेशन के लिए 25 अप्रैल से वेबसाइट खुलेगा। आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवार को 1000 हजार रुपए देने होंगे। 23 मई तक आवेदन कर सकते हैं। 18 से 21 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तारीख (Bihar B.Ed Admission 2022) निर्धारित की गई है।

Bihar B.Ed Admission 2022

बीएड एडमिशन से जुड़ी जारी अपडेट यहां देखें

बता दें कि 9 जून को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जबकि 23 जून को परीक्षा का आयोजन होना है। बिहार के तकरीबन 300 महाविद्यालयों में लगभग 35000 सीट हैं। सभी विश्वविद्यालयों से उसके तहत आने वाली महाविद्यालय की लिस्ट मांगी गई है। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को सौंपा गया है। प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी ओर से विश्वविद्यालय में एनसीटीई से समृद्ध कॉलेजों की लिस्ट मांगी है। बीते साल जिन कॉलेजों का संबद्धता खत्म हो गया है, उनको सीट एलाट नहीं होगा।

Bihar B.Ed Admission 2022

बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा में 120 प्रश्नों का जवाब देना होगा। प्रश्न बहु वैकल्पिक होंगे। 2 घंटे की परीक्षा होगी। एक क्वेश्चन एक अंक का होगा। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 35 फीसद जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 30 फीसद अंक लाना होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

Bihar B.Ed Admission 2022

बता दें कि रिजर्वेशन और मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों द्वारा दी गई चॉइस फिलिंग के अनुसार मेधा सूची जारी की जाएगी। इसी के आधार पर उम्मीदवारों का एडमिशन होगा। शिक्षा शास्त्री के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में अंग्रेजी के जगह संस्कृत में एप्लीकेशन भरना होगा। बता दें कि अभ्यर्थी को अंग्रेजी या संस्कृत से 15 अंकों के प्रश्न, सामान्य हिंदी से 15, शिक्षण पर्यावरण से 25 अंकों व एनालिटिकल रीजनिंग से 25 अंकों का जबाव देना होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।