बिहार में मौसम की आंख-मिचौली, भीषण गर्मी के साथ मेघ गर्जन, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बिहार में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रहा है। मंगलवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पछुआ और पुरवा की मजबूत स्थिति के वजह से कई जिलों में 24 घंटे के अंदर ही पारा में बदलाव दिखा। मंगलवार को पटना का पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि 42.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान सोमवार को था। राज्य का सबसे गर्म जगह औरंगाबाद रहा यहां का तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राज्य के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम के अधिकांश हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी रही।

Bihar Weather Report

बिहार-झारखंड में बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के आसपास के कई इलाके चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना है। मौसमी प्रभाव की वजह से राज्य में 24 घंटे के दौरान किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और सुपौल में मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। राज्य के बाकी हिस्सों में हीट वेव की स्थिति जारी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

Bihar Weather Report

आईएमडी पटना के मुताबिक, उत्तर पूर्व जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, अररिया, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया जिले के एक या दो जगहों पर बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा बह सकती है। प्रदेश के दक्षिण पश्चिम हिस्सों को छोड़कर बाकी आने हिस्सों में दो से तीन डिग्री पारा में बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है।

Bihar Weather Report

बिहार के बक्सर जिले के अधिकतम तापमान को लेकर मौसम एक्सपर्ट बेहद परेशान है। मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि पुराने के जगह नया सेंसर मशीन लगाया गया था, लेकिन तापमान को लेकर अभी भी सटीक जानकारी नहीं मिल रही है। मौसम विज्ञान के आशीष कुमार की मानें तो मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ भागों के तापमान बक्सर में तैनात सेंसर को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में बक्सर का तापमान सबसे ज्यादा गर्म रिकार्ड किया गया है।

Kavita Tiwari