मिथिला (Mithila) के लिए गौरव की बात है। केंद्र सरकार (Central Government) के “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” (One District One Product) प्रोजेक्ट के तहत मखाना के उत्पादन और विकास के लिए दरभंगा जिला को अवार्ड दिया जाएगा। देश की राजधानी दिल्ली दिल्ली में दरभंगा (Darbhanga) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सम्मानित करेंगे। दरभंगा क्षेत्र से आने वाले नेता और नीतीश सरकार (Nitish Government) में जल संसाधन मामले के मंत्री संजय कुमार झा (Water Resources Affairs Minister Sanjay Kumar Jha) ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का नतीजा यह प्रतिष्ठित अवार्ड है।
दुनियाभर में मिली मिथिला के मखाने को पहचान
नीतीश सरकार के मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की ख्वाहिश देश और दुनिया की हर थाली में बिहार का कोई ना कोई उत्पाद या व्यंजन अवश्य हो। सीएम के सपने को साकार करने में मिथिला का मखाना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखता है। मंत्री ने कहा कि मिथिला की पहचान यह मखाना औषधीय गुणों और पौष्टिकता से लवरेज हैं। दुनिया में मखाना का कुल उत्पादन का तकरीबन 85 प्रतिशत मिथिला में उत्पादन होता है।
संजय कुमार झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने फरवरी 2002 में ही मखाना अनुसंधान केंद्र बनाया था। लेकिन उस वक्त केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने 2005 में इसे संस्थान से राष्ट्रीय दर्जा हटा लिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि केंद्र द्वारा इसे फंड मिलना पूर्ण रुप से बंद हो गया था।
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार के मखाना विकास योजना के तहत मखाना की उन्नत प्रजाति के बीज के लिए लागत मूल्य का 75 फीसद राशि अनुदान में दी जाती है। उन्नत प्रजाति के बीज से प्रति हेक्टेयर मखाना के उत्पादन में 12 क्विंटल की बढ़ोतरी होती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जलजमाव वाले क्षेत्रों में मखाना सह मछली पालन के लिए एक बेहतरीन मॉडल डेवलप करने को लेकर पूरी तरह तैयारी चल रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024