बिहार (Bihar) को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग (Special State Demand For Bihar) शुरू से ही उठती रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर समय-समय पर केंद्र सरकार (Central Government) से गुजारिश करते रहे हैं। एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य (Special State Of Bihar के मुद्दे ने राज्य में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ी बात कही है।
राज्य को स्पेशल दर्जा दिलाने की मांग पर सियासत तेज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस मसले पर अभी चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है। बिहार के लिए जो जरूरत होती है हम लोग उसके लिए काम करते रहे हैं, इसके लिए केंद्र से भी संपर्क साधते रहे हैं। सीएम नीतीश के इस बयान पर राजद ने निशाना साधा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव में सीएम नीतीश के इस बयान के वीडियो को ट्वीट कर जवाब दिया है कि राजनीति जरूरत के मुताबिक इस मुद्दे को नीतीश सरकार उठाती है।
तेजस्वी प्रसाद ने ट्वीट जारी कर लिखा है कि बिहार के मुख्यमंत्री का कहना है कि अब बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार में वो खुद है। उन्होंने आगे लिखा है कि 17 सालों के सरकार के कारण नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी, स्वास्थ्य, पलायन, शिक्षा, गरीबी और कृषि में बिहार सबसे आगे है।
तेजस्वी प्रसाद ने आगे लिखा है कि अपने चिर-परिचित स्वभाव वाले मुख्यमंत्री अपने स्वार्थ और राजनीतिक आवश्यकता के हिसाब से विशेष राज्य के मुद्दा को हवा देते हैं, कभी मुख्यमंत्री अधिकार रैली करते हैं तो कभी कहते हैं विशेष राज्य के दर्जे की बिहार को कोई जरूरत नहीं है। तेजस्वी ने सीएम को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया है कि सबसे पिछड़े और गरीब होने के बाद भी इसकी आवश्यकता क्यों नहीं महसूस होती?
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024