बिहार सरकार (Bihar Government) के कर्मचारी जो लेट से दफ्तर आते हैं, उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। प्रदेश के सरकारी कर्मियों को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) ने अहम फैसला लिया है। एक जून से बिहार के सभी जिलों के सरकारी कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी को अनिवार्य (Bihar Biometric System For Employee) कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी सरकार के कर्मचारियों को हाजिरी अब बायोमेट्रिक लगाना होगा।
सरकारी दफ्तरों में लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी मशीन
बायोमेट्रिक हाजिरी एक जून से लगाने को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में दिशा निर्देश दिया जा चुका है। इसको लागू करने के लिए गृह विभाग ने सभी विभागों के महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस महानिदेशक, सभी विभागीय अध्यक्ष, जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों, प्रमंडलीय आयुक्त और आइजी- डीआईजी रेंज के अधिकारियों को पत्र लिखा है।
सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने को लेकर तैयारी तेज हो चुकी है। इसके लिए आवश्यक उपकरणों की खरीदारी और इसे इंस्टॉल करने को लेकर निर्देश मिल चुका है। इसके अलावा जहां पहले से ही प्रदेश के मुख्यालय स्थित कार्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था है, वहां अब आधार कार्ड पर आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था बहाल करने की तैयारी तेज है।
जानकारी के लिए बता दें कि वैसे कार्यालयों में जहां पहली दफा हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जा रहा है, वहां पर 19 अप्रैल को प्रशिक्षण का कार्यक्रम है। क्षेत्रीय कार्यालय में प्रशिक्षण देने के लिए कर्मियों को बायोमेट्रिक के नोडल पदाधिकारी, ट्रेनर, सभी विभागों के आईटी मैनेजर और बेल्ट्रॉन के अफसर भी शामिल होंगे।