बराह क्षेत्र को बाढ़ से मिलेगी मुक्ति, हाईडैम का होगा निर्माण, सरकार ने किया ऐलान

केंद्रीय सरकार (Central Government) के ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह (Energy Minister Rajkumar Singh ने कहा है कि तिब्बत से भारत सरकार (Indian Government) कोसी नदी के तरफ प्रवाहित पानी को तीव्र गति से रोकने हेतु सतलज विद्युत प्रोजेक्ट (Sutlej Power Project) के अंतर्गत 1715 मेगा वाट का प्लांट नेपाल में स्थापित करने की तैयारी में है। आरके सिंह ने कहा कि बाढ़ को देखते हुए इसके निवारण हेतु बराह इलाके में हाईडैम (Barah High Dam बनाने के लिए सरकार कोशिशों में जुटा हुआ है।

Barah Flood

बराह के लोगों को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति

खास बात ये है कि इस परियोजना के पूर्ण होने से इलाके के लोगों को बाढ़ की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी। मौके पर नीतीश सरकार के ऊर्जा मामले के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार लोगों के घर तक बिजली पहुंचाने के बाद अब अगले फेज में किसानों के प्रत्येक खेत तक बिजली का कनेक्शन देने के लिए प्रयासरत है।

Barah High Dam

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसानों को डीजल से खेती करने में तीन-चार हजार रुपए की लागत आती थी, लेकिन अब ढाई सौ से तीन सौ में काम हो सकेगा। इस सुविधा से किसानों के आमद में इजाफा होगा। नीतीश के मंत्री ने कहा कि बिजली की कमियों को दूर करने हेतु इन दिनों स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। सबसे अधिक राजस्व की वसूली को सी ब्लॉक में करने पर ऊर्जा मंत्री ने विभाग के अफसरों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे यह साबित होता है कि कोसी के लोग कितने ईमानदार और समर्पित हैं।

Barah Flood

कार्यक्रम के मौके पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लोगों को मिली बिजली सुविधाओं के लिए पिपरा से निर्वाचित विधायक रामविलास कामत व महिषी के विधायक गुंजेश्वर साह ने दोनों सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनडीए के बड़े नेता मौजूद रहें। हवाई अड्डे पर दोनों मंत्रियों को कार्यक्रम से एनडीए के कार्यकर्ताओं ने बुके देकर अभिवादन किया।

Kavita Tiwari