बिहार (Bihar) में भीषण गर्मी की मार जारी है। आने वाले 48 घंटे तक और भी गर्मी (Heat Weather In Bihar) बढ़ने वाली है। बिहार के ज्यादातर जिलों में गर्मी से बचाव को लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने चेतावनी जारी (Weather Alert In Bihar) की है। जिन 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अरवल, बक्सर, औरंगाबाद, भोजपुर, नवादा, कैमूर, बांका, रोहतास और जमुई के लिए दोपहर के समय घर से बाहर निकलने को लेकर मना किया गया है। लोगों को घर में ही रह कर पेय पदार्थों का सेवन कर सावधान रहने को मौसम विभाग (Weather Department Alert In Bihar) ने कहा है।
बिहार में प्रचंड गर्मी का प्रकोप
मौसम विभाग के अनुसार इन 9 जिलों में अधिकतम पारा 42 डिग्री के पास पहुंच गया है, इसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। पूर्वानुमान जताया गया पारा 3 डिग्री तक और भी ऊपर बढ़ सकता है। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गर्म हवाएं चल सकती हैं। हवा की गति बढ़ने से लू का प्रभाव और तेज होगा। ऐसे जिलों के लोगों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दोपहर के समय घर में ही रहें।
43 डिग्री के पार पहुंचा पारा
मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। सोमवार के दिन भी सुबह से ही रविवार की तरह चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी की मार बनी हुई है। सबसे अधिक गर्मी बांका में है, यहां का पारा 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में राज्य के अधिकतर जिले लू की चपेट में रहेंगे।
मौसम विभाग ने राज्य वासियों को अलर्ट करते हुए कहा है कि जिस रफ्तार से पारा बढ़ रहा है, यह हालात ठीक नहीं है। नवजातों के साथ ही बुजुर्गों को भी सावधानी बरतनी होगी। लू की चपेट में आने पर समय से उपचार नहीं हो, तो आदमी की मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे में पूरी तरह से चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024