मोतिहारी (Motihari) के लोगों के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज (New Medical Collage In Motihar) बनाएगी। नीतीश सरकार (Nitish Government) के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने घोषणा की है कि मोतिहारी में 600 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। मोतिहारी में समारोह में शिरकत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर कैबिनेट की मीटिंग में स्वीकृति मिली थी, इसको लेकर कवायद भी शुरू हो गई है।
मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की तलाश शुरू
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन देने को कहा गया है। आयोजित समारोह में केंद्र के कृषि मंत्री रह चुके व वर्तमान में सांसद राधामोहन सिंह भी शिरकत कर रहे थे। सांसद ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिपराकोठी तीर्थ स्थल बना हुआ है, इसका श्रेय एनडीए सरकार को जाता है। जहां खेती के हर क्षेत्र की उन्नति के लिए हर किस्म की रिसर्च हो रही है।
राधा मोहन सिंह ने कहा कि पशु पालने वाले किसानों की आमद बढ़ाने के लिए हाई लेवल के पशु प्रजनन केंद्र की स्थापना की गई है। देश के दूसरे इलाकों से किसान और साइंटिस्ट जानकारी लेने यहां पहुंच रहे हैं। सांसद ने कहा कि जब 2013-14 सत्ता में मोदी सरकार आई थी, तब देश का बजट 21 हजार 933 करोड़ रूपए था। लेकिन मोदी सरकार के बनते ही आठ सालों में कई सौ गुना की बढ़ोतरी करते हुए देश का बजट एक करोड़ तीस लाख करोड़ का कर दिया।
बताते चलें कि बीते दिन यानी शनिवार को पशु आरोग्य सह कृषि मेला में उद्घाटन महोत्सव का शुभारंभ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, सांसद राधामोहन सिंह व राज्य सरकार के स्वास्थ्य मामले के मंत्री मंगल पांडे मौजूद थे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024