आईआईटी पटना के 9 छात्रों को मिला 44 लाख का पैकेज, अमेजॉन ने कई राउंड के बाद किया चयन

आईआईटी पटना अपने शानदार प्लेसमेंट को लेकर इन दिनों खबरों में बना हुआ है। यह प्लेसमेंट सेशन अब तक का सबसे बेहतरीन सत्र रहा है। बड़ीबड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां प्लेसमेंट में भाग लेकर छात्रों को सलेक्ट कर रही है। अमेरिकन कंपनी अमेजॉन ने नौ छात्रों को चयनित किया है। इन छात्रों को 44 लाख रुपए का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि अमेजॉन अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी कंपनी है, इसका काम ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करता है।

IIT Patna Placement

पटना IIT के 9 छात्रों को मिला लाखों का पैकेज

बताते चलें कि इसी साल फरवरी में अमेजॉन की रिक्रूटमेंट आरंभ हुई थी। सबसे पहले कंपनी ने 2022 सेशन के एमटेक और बीटेक के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया था। फिर अलग-अलग राउंड में कंपनी की ओर से ऑनलाइन टेक्निकल इंटरव्यू लिया गया। एलिमिनेशन राउंड में यह सभी प्रक्रिया थी। हाल ही में घोषित परिणाम में लास्ट फेज पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में बीटेक के 9 छात्रों को सलेक्ट किया गया है।

IIT Patna Placement

बता दें कि अमेजॉन कंपनी ने सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को सालाना 44.14 लाख रुपए का ईयरली पैकेज दिया है, छात्रों को रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट वेस्टिंग पीरियड के मुताबिक लाभ मिलेगा। चयनित होने वाले छात्र ने बीटेक कंप्यूटर ब्रांच के पांच, इलेक्ट्रिकल बैकग्राउंड से तीन, वहीं सिविल इंजीनियर का एक छात्र है।

IIT Patna Placement

डॉ जोस वी परमबील जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी हैं, वो‌ कहते हैं कि हमारे छात्रों के कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम है। आईआईटी पटना अपने छात्रों को बेहतरीन प्लेसमेंट के लिए प्रयासरत हैं। हम आशा करते हैं कि इस सत्र के समाप्त होने तक संस्थान का प्लेसमेंट और भी बेहतर होगा।

Kavita Tiwari