बिहार में बिछेगा एक्सप्रेस-वे का जाल, विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च होंगे हजारों करोड़ रुपए, ये है पूरी योजना

बिहार में एक्सप्रेस-वे (Bihar Expressway) के जाल बिछाने की कवायद सरकार (Nitish Government) द्वारा शुरू कर दी गई है। लोगों का सफर अब सुहाना हो जाएगा। इन दिनों राज्य में पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) सड़क बनाने और चौड़ीकरण (Widening Road In Bihar) पर खास ध्यान दे रही है। आने वाले दिनों में कई एक्सप्रेसवे बिहार से होकर गुजरेंगी। नई सड़क बनाने पर बिहार में खासा ध्यान दिया जा रहा है। सड़क परियोजनाओं को पूरा करने में हजारों करोड़ की राशि खर्च होगी।

Bihar Expressways and Widening Road
File Image

मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य की 9 सड़कों का चौड़ीकरण करने की योजना है। इन प्रोजेक्ट पर प्रदेश की सरकार 12 हजार करोड़ की राशि खर्च करगी। यह बातें बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कही। नितिन नवीन के मुताबिक 30 जून तक टेंडर निकालकर इन प्रोजेक्ट के काम का वितरण कर दिया जाएगा। फिर बहुत जल्द निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

Bihar Expressways and Widening Road

नितिन नवीन ने जानकारी दी कि राज्य की कई सड़कों को बेहतर किया जाएगा। जिन सड़कों की स्थिति सुदृढ़ की जाएगी उनमें दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड शामिल है। रिंग रोड के तहत शेरपुर-दिघवारा के पास गंगा नदी के नदी की पुल बनना है। इस परियोजना को पूरा करने में सैकड़ों करोड़ रुपए की राशि खर्च होने की बात कही जा रही है। पटना रिंग रोड के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी। इसके अलावा अदलवारी-मानिकपुर रोड को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। गाड़ियों की रफ्तार बढ़े, इसके लिए सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा।

Bihar Expressways and Widening Road

बिहार सरकार मानिकपुर-साहेबगंज सड़क का चौड़ीकरण कर इसको फोरलेन में बदलेगी। वहीं, साहेबगंज-अरेराज रोड को फोरलेन में बनाने का प्लान है। इसका ढांचा भी बन चुका है। टेंडर का काम पूरा होने के बाद जल्द ही कार्य आरंभ हो जाएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।