बिहार (Bihar) में उद्योग धंधे विस्तार (Industry Expansion In Bihar) को लेकर सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बरौनी को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। कल यानी 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 550 करोड़ की लागत से बने बरौनी प्रखंड मुख्यालय के निकट असुरारी में निर्मित पेप्सी बॉटलिंग प्लांट (Pepsi Plant In Bhojpur) का शुभारंभ करेंगे। इस प्लांट के खुलने से रोजगार सृजित होंगे और बेगूसराय बरौनी के इलाके की सूरत बदलेगी।
पेप्सी बाटलिग प्लांट के महाप्रबंधक मनोज द्विवेदी ने बताया कि कल सीएम नीतीश कुमार के उद्घाटन का कार्यक्रम है। सीएम के साथ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन व वरुण बेवरेज के रवि जयपुरिया मौजूद रहेंगे। सीएम नीतीश कुमार के आने को लेकर तमाम तैयारियां तेजी से चल रही है। हेलीपैड बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर अधिकारी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। जिलाधिकारी, प्रशासनिक अफसर ने पेप्सी प्लांट का अवलोकन किया।
जानकारी के लिए बता दें कि पेप्सी कंपनी ने बियाडा की 55 एकड़ जमीन में 550 करोड़ के लागत से बॉटलिंग प्लांट को बनाया गया है। इस प्लांट के खुलने से बरौनी और बेगूसराय में औद्योगिक क्षेत्र को नया आयाम मिलेगा। सैकड़ों लोगों के लिए रोजगार सृजित होगा।
बता दें कि नए पेप्सी प्लांट से मात्र एक मिनट में 800 बोतल बनकर तैयार होगा। कहा जा रहा है कि 1500 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। हिमांशु ठाकुर पेप्सिको की फ्रेंचाइजी कंपनी वरुण बेवरेज लिमिटेड के हेड ने बताया कि इस इकाई से सेवनअप, मिरींडा, मानटेण्ड्यू व अन्य पेय पदार्थ तैयार होंगे। प्लांट तक जाने के लिए 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है। हाजीपुर का बॉटलिंग प्लांट बंद हो जाने के बाद यह प्लांट बिहार का पहला बॉटलिंग प्लांट होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024