बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने कहा है कि गत 16 वर्षों से हम बिहार की सेवा में जुटे हुए हैं। काफी सारा काम बिहार (Bihar) में हुआ है। हरा स्थल पर जाकर हम खुद सब कुछ देखते रहते हैं। जहां खामियां नजर आती है, उसमें सुधार किया जाता है। यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। बता दें कि मंगलवार को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अपने राजगीर विधानसभा क्षेत्र (Nitish Kumar Visit Rajgir) के अलग-अलग जगहों का भ्रमण कर रहे थे और अपने पुराने साथियों से मिलकर कुशल क्षेम जाना।
नीतीश कुमार का रियूनियन
इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि मुझे आप लोगों का समर्थन और सहयोग सदैव मिलता रहा है, उसे हम कदापि नहीं भूलेंगे। आपको हम यहां भरोसा दिलाते हैं कि हम से जो भी संभव होगा, हम उसे करते रहेंगे। बिहार आज विकास का नया आयाम लिख रहा है, इसे और आगे बढ़ाना हमारी योजना है। हम आपके सलाह पर काम करेंगे। इस दौरान सीएम ने लोगों से अनुरोध किया कि समाज में आप लोग अच्छा माहौल बनाकर रखें।
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि हमने यहां पर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भी शुरू कराया है। मेरी चाहत थी कि इस बार हम सभी स्थलों पर पुनः जाएंगे। आपके बीच इसी सिलसिले में आने का अवसर प्राप्त हुआ है।
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सिलाव प्रखंड के नानंद एवं मेन रोड हाई स्कूल सिलाव, गिरियक प्रखंड के पावापुरी गिरियक और राजगीर प्रखंड के बेलदार बिगहा में अपने पुराने दोस्तों के साथ मुलाकात की। इस दौरान सभी लोगों ने गर्मजोशी के साथ प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। पावापुरी के जलमंदिर में सीएम नीतीश कुमार ने पूजा-अर्चना कर बिहार के सुख, शांति और समृद्धि रहने की कामना की।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024