इन दिनों बिहार (Bihar) में बना राजगीर जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) खासा चर्चाओं में छाया हुआ है। भारी तादाद में लोग राजगीर जू सफारी देखने पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी राजगीर जू सफारी घूमना चाहते हैं और घर बैठे टिकट की बुकिंग करा रहे हैं, तो फर्जी वेबसाइट (Rajgir Zoo Safari Fraud Online Website) से सावधान हो जाइए। दरअसल घर बैठे टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking Website) कराने के लिए जब आप वेबसाइट खोलेंगे तो आपके सामने जो वेबसाइट आ रही है, वह एक फर्जी वेबसाइट है।
फर्जी बेवसाइड से बचें
साइबर अपराधियों ने राजगीर जू सफारी की एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की फर्जी वेबसाइट बनाई है, जिसके चलते बड़े सर पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। बता दे असल में ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया की अब तक शुरुआत नहीं हुई है। दूसरी ओर साइबर शातिरों ने बिहार टूरिज्म के लोगो का इस्तेमाल करते हुए राजगीर जू सफारी की तस्वीर डाल कर एक फर्जी वेबसाइट बनाई है, जिसमें ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई है।
इस फर्जी वेबसाइट का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को राजगीर जो सफारी के डायरेक्टर हेमंत कुमार को एक मेल आया। मेल करने वाले व्यक्ति ने लिखा था- सर मैंने राजगीर जू सफारी के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराया था, पैसे तो कट गए लेकिन टिकट नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने इस बात की लिखित शिकायत साइबर सिक्योरिटी सेल में दर्ज कराई। साथ ही उन्होंने इस फर्जीवाड़े से जुड़ा एक विज्ञापन भी जारी किया।
इस दौरान जू सफारी के डायरेक्टर हेमंत कुमार ने बताया कि राजगीर जू सफारी अपनी वेबसाइट जल्द ही लांच करेगा। इस पर तेजी से काम चल रहा है। लगभग काम अपने अंतिम चरण पर है। इसके बाद ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी, लेकिन तब तक कृपया फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024