रमजान की शुरुआत हो चुकी है। वहीं इस्लाम धर्म के पांच मुख्य अरकानों में हज को महत्वपूर्ण अरकान माना जाता है। ऐसे में हर साल लाखों की तादाद में हज यात्री हज यात्रा पर जाते हैं। हज यात्रा (Hajj Yatra) को लेकर इस साल कुछ नए बदलाव (Hajj Yatra Rule Change) किए गए हैं, जिसके मुताबिक 65 साल की उम्र पार कर चुके लोग इस बार हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। गौरतलब है कि सऊदी अरब सरकार (Saudi Arab Government On Hajj Yatra) ने 65 साल से अधिक उम्र के लोगों की हज यात्रा पर इस साल पाबंदी लगा दी है।
65 से अधिक उम्र के लोग नहीं कर सकते हज
जानकारी के मुताबिक केवल 18 से लेकर 65 की उम्र के बीच के पुरुष और महिला को ही इस बार हज यात्रा पर जाने की परमिशन दी गई है। ऐसे में अगर आप की उम्र 65 साल से अधिक है तो आप हज यात्रा पर नहीं जा सकते हैं। 65 साल की उम्र से अधिक वाले जिन लोगों ने भी हज के लिए आवेदन दिया था, उनका आवेदन रद्द कर दिया गया है।
22 अप्रैल तक कर सकते हैं हज के लिए आवेदन
वहीं इस कड़ी में बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इलियास हुसैन का कहना है कि पूर्व में जो लोग आवेदन नहीं कर पाए थे, ऐसे लोग 22 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन का शुल्क ₹300 है। नए आवेदन को लेकर उन्होंने कहा कि इनके आने के बाद हज यात्रा के नामों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। इसके बाद जिला दर जिला नाम लिस्ट जारी की जाएगी।
मालूम हो कि अरब सरकार ने इस बार 10 लाख हज यात्रियों को प्रवेश कराने का फैसला किया है। इस कड़ी में रविवार को अपने देश से 1 लाख से भी कम लोग हज यात्रा पर इस साल जा पाएंगे। हज को लेकर राज्य के निर्धारित कोटा में भी इस बार कटौती की गई है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर हज यात्रियों के लिए पूर्ण टीकाकरण कराना सबसे अनिवार्य रखा गया है। साथ ही लोगों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट भी यात्रा के दौरान दिखानी होगी। बता दे कोरोना महामारी के चलते बीते 2 सालों से हज यात्रा पर अरब सरकार ने रोक लगा रखी थी, जिसे इस बार सरकार की ओर से अनुमति मिल गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024