बिहार सरकार (Biahr Government) के हरित बिजली आपूर्ति प्रोजेक्ट (Green Energy Project) के मद्देनजर राज्य के 2 बड़े शहर राजगीर और बौद्ध गया में जल्द ही हरित बिजली की आपूर्ति होगी। इसके साथ ही इसमें पटना के कुछ शहर भी शामिल है। बता दें इन शहरों में परंपरागत ताप बिजली संयंत्रों की जगह सौर उपकरण के जरिए बिजली उत्पादित (Bihar Illuminated With Green Energy) की जाएगी। खास बात यह है कि इसके लिए बिजली कंपनी ने भारत सरकार के उपक्रम सोलर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 25 सालों का 480 मेगावाट बिजली की खरीद का करार भी किया है। बता दें इसमें 150 मेगावाट सोलर बिजली जीआरटी ज्वेलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आपूर्ति कराई जाएगी, जबकि 330 मेगावाट सौर बिजली एसबी रिन्यूअल 16 प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आपूर्ति होगी।
बिहार में हरित ऊर्जा के जरिये हो रहा बिजली उत्पादन
हरित ऊर्जा प्रोजेक्ट को लेकर ऊर्जा विभाग का कहना है कि राज्य में फिलहाल विभिन्न सोलर पावर प्लांटों के माध्यम से 128 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के जरिए भी बिहार को 610 मेगावाट सौर ऊर्जा की बिजली आपूर्ति दी जा रही है। इतना ही नहीं इस क्रम में 200 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट की स्थापना का काम भी तेजी से चल रहा है।
सरकारी भवनों की छत पर लगाये गए सोलर प्लांट
इस कड़ी में कई जगहों पर काम भी चल रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा योजना के मद्देनजर राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 7.2 मेगावाट के ऑफ ग्रिड रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं और साथ ही 8 जिलों में शिक्षा विभाग के भवनों की छत पर कुल 134 मेगावाट के पावर प्लांट लगाए गए हैं। इस कड़ी में गया के सरकारी भवनों की छतों पर भी 197 किलोवाट ऑफ ग्रिड हाइब्रिड रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना का काम अपने अंतिम चरण पर है। साथ ही राज्य की चीनी मिलों के बगासे आधारित को-जेनरेटिंग यूनिट में लगभग 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
कब से कब तक मिलेगी बिजली
सरकार द्वारा किए गए करार के मुताबिक कंपनियां सूर्यास्त के बाद और अगले दिन सूर्यास्त से पहले तक भी सौर उपकरण से उत्पादित बिजली की आपूर्ति सभी जगह करेंगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था के बाद बिहार भारत का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां दो महत्वपूर्ण शहरों को 24 घंटे बिजली हरित ऊर्जा की आपूर्ति से कराई जाएगी। यह बदलते बिहार की तस्वीर पूरे देश के लिए एक मिसाल बन कर उन्हें हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में प्रेरित करेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024