बिहार (Bihar) में लगातार हो रहे ढांचागत निर्माण से राज्य के कई जिलों की तस्वीर (Growing Bihar) बदल रही है। इस कड़ी में राज्य के स्टेट हाईवे निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। साथ ही नीतीश सरकार (Nitish Government) ने इस पर करीबन 430 किलोमीटर की लंबाई वाले हाईवे (Bihar State Highways Project) का निर्माण कराने का ऐलान किया है। इस हाईवे से 9 स्टेट को जोड़े जाने का फैसला किया गया है। मालूम हो कि यह सभी 9 स्टेट हाईवे (9 State Highway In Bihar) का निर्माण कार्य इसी साल चालू हो जाएगा। इसके साथ ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पहले से कई नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है।
इन स्टेट हाईवे के निर्माण कार्य से राज्य के 13 जिलों का नक्शा और रूट पूरी तरह से बदल जाएगा। इन जिलों के निवासियों को यातायात के लिए न सिर्फ सुगम रास्ते मिलेंगे, बल्कि साथ ही रोजगार के भी नए आयाम खुलेंगे।
इन 13 जिलों का बदल जायेगा नक्शा
बिहार में स्टेट हाईवे के निर्माण के साथ मुजफ्फरपुर, बक्सर, सिवान, भोजपुर, बांका, भागलपुर, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, गया और नवादा के लोगों को इन स्टेट हाईवे का काफी फायदा होगा। इन 13 जिलों के अलावा अन्य करीबी जिलों के लोगों को भी इन स्टेट हाईवे का फायदा मिलेगा, क्योंकि यह इन स्टेट हाईवे के बन जाने से दूसरे जिले के रोड की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी।
खास बात यह है कि सुपौल और अररिया जिले में एसएच- 92 गणपतगंज से परवा पथ 53 किलोमीटर के करीब बनाया जाएगा। साथ ही छपरा और सिवान जिले में मांझी दरौली गुठनी पथ 71.6 किलोमीटर बनाया जाएगा। इसके अलावा बक्सर से बरहमपुर से कुरानसराय इटाडी सरंजा और जालीपूर पथ का भी निर्माण होगा।
स्टेट हाइवे से बदलेगा बिहार का नक्शा
इसके अलावा नवादा और गया जिला में वनगंगा एसएच-82 से जेथियन, गहलौर, भिंडस (41.6 किलोमीटर)। भोजपुर जिले में आरा, एकौना, सहार पथ (लंबाई 32.3 किलोमीटर) मधुबनी जिले में मधुबनी, राजनगर, बाबूरही, खुटौना पथ (41.1 किलोमीटर)। सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में सीतामढ़ी, पुपरी, बेनीपट्टी पथ (51.35 किलोमीटर)। बांका और भागलपुर जिले में धोरैया, इंग्लिश मोड़,असरगंज पथ (लंबाई 58 किलोमीटर)।
मामह हो कि इन स्टेट हाइवे से मुजफ्फरपुर जिला में हथौड़ी, आथर, बाभांगामा, औराई पथ में आथर, बभनगामा के बीच बागमती नदी पर उच्चस्तरीय पुल और पथ का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। इन सभी पथ निर्माण कार्यों को लेकर यहा के स्थानीय लोगों का कहना है कि इनके बन जाने से उन्हें यातायात में काफ़ी सुविधा मिलेगी और साथ ही उनके जिले और राज्य का नक्शा भी बदल जाएगा। इसके साथ ही उनके निर्माण से रोजगार की राह भी आसान होगी।
गौरतलब है कि बिहार के कई शहरों में नई सड़कें और बायपास बनाने के केंद्र सरकार ने सीआरएफ योजना के तहत सड़कों के निर्माण के लिए मंज़ूरी दे दी है। सरकार की मंजूरी के बाद अब जल्द ही इनके निर्माण का कार्य भी शुरू हो जायेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024