बिहार में कई ट्रेनें 9 तारीख से रहेंगी रद्द तो कई के बदले रुट, गया-कामाख्या एक्सप्रेस का देखें रूट

हाल फिलहाल के दिनों में ट्रेन (Indian Railway Train) से सफर करने वाले यात्री एक बार घर से निकलने से पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट (IRCTC Official Website) जरूर चेक कर लें। दरअसल पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में न्यू फरक्का व धुलियान गंगा स्टेशन के बीच नव दोहरी कृत रेलखंड और परिचालन के लिए 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। ऐसे में इस रूट पर जाने वाली कई ट्रेनें इंटरलॉकिंग के इस काम के चलते प्रभावित होंगी। इस कड़ी में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

Bihar Train Cancelled

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस बात से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि 13163/13169 सियालदह-सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस 9 से 12 अप्रैल तक और 13164/13170 सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस 10 से 13 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

इसके साथ ही 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मापुत्र मेल 9 से 11 अप्रैल तक, 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 10 से 12 अप्रैल, 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 12 अप्रैल, 5648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 12 अप्रैल 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12 अप्रैल, 5648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12 अप्रैल और 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस 10 अप्रैल को बदले हुए रूट पर चलेंगी।

Bihar Train Cancelled

रेलवे की ओर से जारी जानकारी में यह भी बताया गया है कि गया पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में न्यू फरक्का धुलियान गंगा स्टेशन के बीच नगरीकृत रेलखंड और परिचालन की शुरुआत करने के मद्देनजर 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते यह फैसला किया गया है। इस कारण पूर्व मध्य की भी कुछ ट्रेनों में अस्थाई रूप से बदलाव किया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।

Bihar Train Cancelled

बात बदली गई ट्रेनों के रूट की करें तो बता दे 11 अप्रैल को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी नंबर 15620 कामाख्या गया एक्सप्रेस अपने बदले हुए रूट से कटिहार मुंगेर किउल के रास्ते जाएगी। वही 12 अप्रैल को खुलने वाली गाड़ी नंबर 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस अपने बदले हुए रूट की किउल, मुंगेर, कटिहार के रास्ते चलेगी।

Kavita Tiwari