बिना ATM के निकाल सकते हैं अब पैसे, RBI गवर्नर ने खुद किया ये बड़ा ऐलान

अगर आप एटीएम (ATM) के जरिए अपना कैसे निकालते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। अब आप चाहे तो बिना एटीएम कार्ड (Without ATM Money withdrawal) के भी अपना पैसा निकाल सकते हैं। खास बात यह है कि इस बात का ऐलान खुद भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने किया है। बता दे अब तक यह सुविधा केवल कुछ ही बैंकों में थी, लेकिन अब इसे सभी बैंकों में शुरू करने का फैसला किया गया है।

RBI Governor Shaktikanta Das

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस खबर को साझा करते हुए बताया कि बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा अब सभी बैंकों में दी जाएगी। अभी तक सिर्फ कुछ बैंकों में ही बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा थी। उन्होंने बताया कि अब UPI के जरिए एटीएम से पैसा निकाला जा सकेगा।

ATM

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस कदम से एक कार्ड क्लोन करके पैसे निकालने के फ्रॉड के मामलों में कमी आएगी। मालूम हो कि भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी का भी ऐलान किया।

ATM

मालूम हो कि MPC पॉलिसी दरों में कई बदलाव किए हैं। रेपो रेट 4 फ़ीसदी के बराबर है। यह लगातार 11वीं बार है जब केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं कर रही है। बता दे इससे पहले रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में बदलाव किया था।

Kavita Tiwari