बिहार (Bihar) में नए राशन कार्ड (Ration Card) बनने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन आवेदन (Ration Card Online Apply) कर सकते हैं। खास बात यह है कि सरकार 30 दिनों के अंदर आपका राशन कार्ड बनाकर पहुंचा देगी। इस मामले से जुड़ी जानकारी खाद्य उपभोक्ता विभाग (Food consumer Department) की ओर से जारी की गई है। इस अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में मार्च 2020 से फरवरी 2022 तक 46.60 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। सर्वाधिक राशन कार्ड अप्रैल 2020 से लेकर सितंबर 2020 के बीच में बनाए गए हैं। वही एक बार फिर से नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बता दे बीते 2 सालों से महामारी का दौर चल रहा था। ऐसे में इस दौरान दूसरे प्रांतों के लोग भी अपने अपने घर वापस आए थे। इस तरह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के मद्देनजर लाभान्वित होने वाले कुल वास्तविक परिवारों की संख्या 1.82 करोड़ से अधिक हो गई है। इस कड़ी में लाभान्वित लोगों की संख्या 8.84 करोड़ है। इस कड़ी में खास बात यह है कि इनमें से 7.15 करोड़ लोगों के आधार कार्ड का संग्रह किया जा चुका है।
किन जिलों में बन रहे हैं राशन कार्ड
खाद्य विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक नए राशन कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन किए जा सकते हैं। इस कड़ी में खास बात ये हैं कि इस दौरान राशन कार्ड उन्हीं जिलों में बनाए जा रहे हैं, जहां एमएलसी चुनाव हो चुके हैं। शेष जिलों में आचार संहिता के मद्देनजर यह प्रक्रिया बाद में शुरू की जाएगी।
राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक बिहार का स्थाई सदस्य हो
- पत्र व्यवहार का पता
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज दो फोटो और मोबाइल नंबर
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
- नए राशन कार्ड को बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
- आवेदन फार्म को ध्यान में रखते हुए उसमें आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, मोबाइल नंबर, पता, आधार नंबर सभी ध्यान से भरें।
- आवेदक फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों का भी विवरण जरूर दें।
- फॉर्म भरने के बाद निर्धारित दस्तावेज लगाना, जैसे- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ ना भूलें।
- आवेदन फॉर्म और दस्तावेज तैयार हो जाने के बाद इसे लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र या फिर सीएससी सेंटर पर जाएं और जमा कराएं।
- जन सेवा केंद्र में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इस दौरान आवेदन के बाद अपनी पावती लेना ना भूले।
- बता दें दस्तावेजों के जमा होने व उसकी जांच के उपरांत के बाद खाद्य विभाग 30 दिनों के भीतर आपका नया राशन कार्ड जारी कर देगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024