बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा मेगा फूड पार्क, जल्द शुरु होगा फूड पार्क का निर्माण, मिलेगा रोजगार

बदलते बिहार (Grawing Bihar) की तस्वीर में अब केंद्र सरकार (Central Government) ने बिहार में मेगा फूड पार्क बनाने की योजना को मंजूरी देते हुए प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। इस कड़ी में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतिहारी में 400 करोड रुपए की लागत से बनने वाले देश के इस मेगा फूड प्रोजेक्ट (Food Park In Muzaffarnagar) की मंजूरी की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट (Bihar Mega Food Park Project) के मद्देनजर 5000 लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

Bihar Government Build Food Park

बिहार में बनेगा मेगा फूड पार्क

गौरतलब है कि जब केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मेगा फूड पार्क की घोषणा की, इस दौरान उनके साथ बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि बिहार में उद्योग की आवश्यकता है, जिसकी पूर्ति करने के लिए शहनवाज हुसैन के नेतृत्व में एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। मेरा विश्वास है कि यह प्रोजेक्ट जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा और इसका लाभ सीधे तौर पर बिहार के रहवासियों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों को मिलेगा।

5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस पार्क में कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। साथ ही इसमें लगने वाली फूड इंडस्ट्री में करीबन 300 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के साथ ही 5000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुल जाएंगे। उन्होंने कहा- शहनवाज हुसैन जबसे उद्योग मंत्री बने हैं, उनका एकमात्र प्रयास रहा है कि राज्य में निवेश हो, इंडस्ट्री आए और रोजगार के अवसर खुले।

Bihar Government Build Food Park

400 कोरड़ की लागत से 78 एकड़ जमीन की जमीन पर बनेगा फूड पार्क

केंद्रीय मंत्री के इस ऐलान के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उनका आभार व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने कहा- मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के 14 करोड़ जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी के साथ उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर इलाके में बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की 78 एकड़ जमीन पर यह देश का सबसे बड़ा मेगा फूड पार्क बनाया जाएगा। इसे बनाने में कुल 400 करोड़ रुपए की निवेश लागत निर्धारित की गई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।