बदलते बिहार (Grawing Bihar) की तस्वीर में अब केंद्र सरकार (Central Government) ने बिहार में मेगा फूड पार्क बनाने की योजना को मंजूरी देते हुए प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। इस कड़ी में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतिहारी में 400 करोड रुपए की लागत से बनने वाले देश के इस मेगा फूड प्रोजेक्ट (Food Park In Muzaffarnagar) की मंजूरी की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट (Bihar Mega Food Park Project) के मद्देनजर 5000 लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
बिहार में बनेगा मेगा फूड पार्क
गौरतलब है कि जब केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मेगा फूड पार्क की घोषणा की, इस दौरान उनके साथ बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि बिहार में उद्योग की आवश्यकता है, जिसकी पूर्ति करने के लिए शहनवाज हुसैन के नेतृत्व में एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। मेरा विश्वास है कि यह प्रोजेक्ट जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा और इसका लाभ सीधे तौर पर बिहार के रहवासियों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों को मिलेगा।
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar के कुशल नेतृत्व में #बिहार में देश का सबसे बड़ा #फूड_पार्क बनने जा रहा है। राज्य के #मुजफ्फरपुर के #मोतीपुर में यह मेगा फूड पार्क खुलने जा रहा है, जिससे 5 हजार से अधिक #रोजगार के अवसर पैदा होंगे।#FoodPark #Muzaffarpur #Rozgar #BIhar #NitishKumar pic.twitter.com/L4agiMdI04
— Nitish Social Sena (@nksocialsena) February 11, 2022
5000 लोगों को मिलेगा रोजगार
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस पार्क में कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। साथ ही इसमें लगने वाली फूड इंडस्ट्री में करीबन 300 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के साथ ही 5000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुल जाएंगे। उन्होंने कहा- शहनवाज हुसैन जबसे उद्योग मंत्री बने हैं, उनका एकमात्र प्रयास रहा है कि राज्य में निवेश हो, इंडस्ट्री आए और रोजगार के अवसर खुले।
400 कोरड़ की लागत से 78 एकड़ जमीन की जमीन पर बनेगा फूड पार्क
केंद्रीय मंत्री के इस ऐलान के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उनका आभार व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने कहा- मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के 14 करोड़ जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी के साथ उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर इलाके में बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की 78 एकड़ जमीन पर यह देश का सबसे बड़ा मेगा फूड पार्क बनाया जाएगा। इसे बनाने में कुल 400 करोड़ रुपए की निवेश लागत निर्धारित की गई है।