बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने शनिवार को बिहार पुलिस में बंपर बहाली की जानकारी साझा करते हुए बड़ी खुशखबरी दी है। गौरतलब है कि इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार यानी 2 अप्रैल को पुलिस आधुनिकरण (Bihar Police Department) के संबंध में एक समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी कांड के अनुसंधान का काम 60 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ट्रायल चला कर अपराधियों को त्वरित सजा दिलाने का काम भी सुचारू रूप से जरूरी है। बिहार में एक कानून का राज कायम करने के लिए सरकार ने राज्य की पुलिस कार्य संस्कृति को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया है।
राज्य में होगी पुलिस बल की तैनाती
इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के क्षेत्रफल और सीमित आबादी को देखते हुए प्रति एक लाख की जनसंख्या पर 150 से 160 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। इस कड़ी में कार्य को तेजी से करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही रिटायर हो रहे पुलिसकर्मियों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरने एवं पुलिस बल की जरूरत के मुताबिक नए पदों पर बहाली करने के आदेश दिए गए।
बढ़ाई जायेगी राज्य पुलिस बल की संख्या
मालूम हो कि साल 2014 में राज्य सरकार ने एक लाख की आबादी पर 115 पुलिस कर्मियों की बहाली करने का फैसला किया था। वही अब संख्या को बढ़ाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण की क्षमता का और अधिक विस्तार भी किया जाए। इस दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है।
ऑनलाइन की हार्ड कॉपी भी जरूर रखें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि छात्रों पर थाना भवन की जगह अच्छे भवन बनाए। साथ ही सभी थाना भावनों को यथाशीघ्र अपना भवन भी उपलब्ध कराया जाए। साथ ही वहां पर महिला शौचालय एवं स्नान ग्रह की सुविधा भी मुहैया कराई जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू करने की जानकारी भी साझा की। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन की गई शिकायत की हार्ड कॉपी भी जरूर रखी जाए।
इस बैठक के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक कमल किशोर सिंह ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए पुलिस आधुनिकरण योजना, ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, पुलिस केंद्र के लिए जमीन व भवन मौजूदा स्थिति, थानों के आगंतुक कक्ष, महिला बैरक बेड, इमरजेंसी वहीक्ल, डिजास्टर रिकवरी सेंटर एवं ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी साझा की।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024