Weather Update: बिहार में गर्मी का कहर देख बदला गया स्कूल का समय, कई जिलों में हाई अलर्ट जारी

बिहार में भीषण गर्मी का कहर(Bihar Weather Forecast Today) चरम पर है, जिसे लेकर पटना (Patna Weather Forecast) समेत कई जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। भीषण गर्मी के चलते स्कूल अब से मॉर्निंग में और जल्दी (School Timing Change in Bihar) लगेंगे। मालूम हो कि सोमवार यानी 4 अप्रैल से सभी सरकारी और निजी स्कूल 6:30 से 11:30 तक संचालित किए जाएंगे।

Bihar Weather Update

बिहार के इन जिलों में बदला स्कूल का समय

इस कड़ी में पटना और गया में बढ़ती गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी के साथ यह फैसला किया है। बता दे जिन जिलों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है उनमें समस्तीपुर, सीतामढ़ी, जमुई, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया और शेखपुरा के नाम शामिल है।

Bihar Weather Update

स्कूल के समय में बदलाव को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश दिए हैं कि सोमवार से सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों के समय में यह बदलाव अगले आदेश तक जारी रहेंगे। यह व्यवस्था गर्मियों की छुट्टियों को देखकर ली गई है। हालांकि बिहार के कुछ इलाकों में मौसम ने करवट भी ली है, जहां तापमान में मौसम में नमी के साथ हल्की गिरावट भी दर्ज की गई है।

Bihar Weather Update

बिहार में जारी गर्मी का कहर

बात आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दे शनिवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रोहतास और डेहरी में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम के बदले मिजाज को लेकर मौसम विभाग के अधिकारियों ने कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं कई इलाकों को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि यहां बारिश होने और मौसम में नमी के आसार है।

Kavita Tiwari