हवाई यात्रा, ट्रेन यात्रा, बस यात्रा के दौरान बैग के खो जाने की कई खबरें आपने सुनी होंगी, लेकिन यह खबर खासा दिलचस्प है। दरअसल इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) की फ्लाइट में सफर करते हुए एक शख्स (Software Engineering Nandan Kumar) का बैग खो गया। इसके बाद उसने अपने इस बैग को ढूंढने के लिए एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट (Indigo Airline Website Hacked) में खामी खोज अपना बैग खुद ही ढूंढ निकाला। क्या है यह पूरा मामला आइए हम आपको बताते हैं।
वेबसाइड हैक कर खुद ढूंढा बैग
दरअसल यह पूरा मामला बिहार की राजधानी पटना से जुड़ा है, जहां पटना से बेंगलुरु इंडिगो की फ्लाइट से ट्रेवल कर रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नंदन कुमार का बैग दूसरे पैसेंजर के साथ बदल गया। इस मामले को लेकर उन्होंने इंडिगो कस्टमर सर्विस से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह की कोई मदद नहीं की। उन्होंने इस घटना के बारे में ट्विटर पर डिटेल्स में खुद बताया।
Hey @IndiGo6E ,
Want to hear a story? And at the end of it I will tell you hole (technical vulnerability )in your system? #dev #bug #bugbounty ???????? 1/n— Nandan kumar (@_sirius93_) March 28, 2022
उन्होंने बताया कि जब वह एयरपोर्ट से घर पहुंचे, तो उनकी पत्नी ने बताया कि जो बैग लेकर आए हैं वह उनका नहीं है, क्योंकि उनके बैग के बेस में लॉक नहीं है। इसके बाद उन्होंने इंडिगो के कस्टमर केयर से इस मामले में संपर्क किया, लेकिन इस मामले में वहां से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। तो उन्होंने बैग के सही मालिक का पता लगाने के लिए इंडिगो की वेबसाइट को हैक करने का विचार बना लिया।
इसके बाद उन्होंने वेबसाइट के डेवलपर कंसोल को ओपन करके नेटवर्क लॉग रिकॉर्ड को खंगालना शुरू कर दिया। फाइनली उन्हें पैसेंजर का कांटेक्ट नंबर और डिटेल मिल गया और नेटवर्क से रिस्पांस भी आया। उन्होंने अपने इस मूवमेंट को हैकर मोमेंट कहा है।
इंजीनियर साहब ने Indigo को दिया सुझाव
दरअसल सॉफ्टवेयर इंजीनियर नंदन कुमार का बैग जिनसे बदला था, वह उनके घर के पास ही रहता है। इस वजह से मिड पॉइंट पर मिलकर उन्होंने बैग को एक्सचेंज कर लिया। इस पूरे मामले पर उन्हें एयरलाइन कंपनी की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने एयरलाइन कंपनी को अपनी कस्टमर सर्विस बेहतर करने और IVR को फिक्स करने का सुझाव भी दिया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024