किसान पिता की खेतों में मदद करते हैं सासाराम टॉपर त्रिवेणी नारायण, बिहार टॉप 10 में बनाई जगह

चाह हो तो राह मुश्किल नहीं होती…यह बात बिहार (Bihar) के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंगोली के छात्र त्रिवेणी नारायण प्रिय ने सच कर दिखाई है। त्रिवेणी नारायण ने ना सिर्फ मैट्रिक की परीक्षा (Sasaram Topper Triveni Narayan) में अच्छे अंकों से परीक्षा पास की है, बल्कि साथ ही बिहार के टॉप 10 (Bihar Board Toppers Story) में जगह भी बनाई है। खास बात यह है कि वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने किसान पिता की खेती बाड़ी में मदद भी करते थे, पर मदद के साथ-साथ उन्होंने कभी अपनी पढ़ाई को पीछे नहीं रखा। उनकी यही सोच उनकी कामयाबी के सफर का पथ बनीं ।

Sasaram Topper Triveni Narayan

सासाराम के त्रिवेणी ने मारी बाजी

गंगोली गांव में रहने वाले त्रिवेणी नारायण प्रिय ने मैट्रिक परीक्षा में 500 में से 478 अंक हासिल किए हैं। इन अंकों के साथ उन्होंने बाजी मारते हुए बिहार में दसवें स्थान पर अपनी पकड़ बनाई है। उत्क्रमित महाविद्यालय के छात्र त्रिवेणी 11 भाई बहनों में पांचवें नंबर की संतान है। त्रिवेणी ने अपने कामयाबी के सफर की कहानी अपनी मेहनत के दम पर लिखी है।

Sasaram Topper Triveni Narayan

खेती बाड़ी में माहिर है त्रिवेणी नरायण

त्रिवेणी नारायण अपने गांव में ही ट्यूशन और ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए अपनी पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने अपने पिता के साथ खेती-बाड़ी में भी उनकी मदद की। त्रिवेणी की इस उपलब्धि के बाद उनके पूरे इलाके में खुशी का माहौल है और त्रिवेणी की सफलता पर उनके माता-पिता और गुरुओं को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं त्रिवेणी ने अपनी सफलता के लिए माता-पिता और गुरु सभी का आभार व्यक्त किया।

Sasaram Topper Triveni Narayan

जिलाधिकारी ने जाहिर की खुशी

बिहार 10वीं परीक्षा में टॉप टेन में शामिल त्रिवेणी नारायण खेती-बाड़ी के कामों में माहिर है। वह अपने पिता हनुमंत महतो के साथ खेत में पूरा काम संभालते हैं। बिहार टॉपर की लिस्ट में त्रिवेणी का नाम आने की खुशी में रोहतास के जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि वह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Kavita Tiwari