Bihar की 31 जोड़ी ट्रेनों में जुडेंगे नये कोच, वैशाली व संपर्क क्रांति समेत इन ट्रेनों में बढ़ जाएगी सीटें

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए मुजफ्फरपुर (Muzaferpur) से गुजरने वाली कई ट्रेनों में कोच बढ़ाने का फैसला किया है, जिसमें वैशाली एक्सप्रेस (Vaishali Express), बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Bihar Sapatkranti Express) सहित कई ट्रेनों के नाम शामिल है। इन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इससे सामान्य श्रेणी की सीटें बढ़कर 31 हो जाएंगी। भारतीय रेलवे के इस फैसले का फायदा रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को होगा।

Indian Railway For Bihar

पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि पूर्व मध्य रेलवे की 31 जोड़ी ट्रेनों का चयन स्कोच के लिए किया गया है। फिलहाल एलएस श्रेणी के कोच संचालित की जा रही हैं। इसकी जगह एलएस आरडी कोची लगाई जाएंगी। इस कड़ी में अलग-अलग रैंक संख्या के आधार पर कोच की व्यवस्था की जाएगी।

Indian Railway For Bihar

बिहार की इन ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच

  • 12553/54 वैशाली एक्सप्रेस में चार रैक में कुल 16 एलएस कोच हैं. इसमें सीटों की संख्या 1600 है. यह अब 124 सीट बढ़कर 724 सीट हो जायेगी।
  • 12565/66 बिहार संपर्क क्रांति में नौ एलएस कोच से सीटों की संख्या 900 से बढ़कर 993 हो जायेगी।
  • 15267/68/12545/46, 1554748 रक्सौल लोकमान्य तिलक में इस बदलाव के बाद 40 कोच से सीटों की संख्या 4000 से बढ़कर 4062 हो जायेगी।
  • 15273/74 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल में इस बदलाव के बाद दो कोच से सीटों की संख्या 1200 से बढ़कर 1293 हो जायेगी।
  • 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में सीट 400 से बढ़कर 431 हो जायेगी।

Indian Railway For Bihar

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों के कोच में भी एक्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है। इस लिस्ट में वैशाली एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है।

Kavita Tiwari