बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर एक बड़ा बयान दिया। दरअसल बुधवार को विधानसभा में शराबबंदी संशोधन विधेयक (Bihar Liquor Ban Law) पारित किया गया, जिसके मद्देनजर पहली बार शराब पीने पर किसी के पकड़े जाने पर उसे सिर्फ जुर्माना देकर छोड़े जाने का प्रावधान रखा गया है। विधानसभा में शराबबंदी पर लाए गए नए संशोधन विधेयक पर जमकर हंगामा भी हुआ। इस दौरान जब शराबबंदी पर चर्चा शुरू हुई, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
शराब पीने वाले अयोग्य और महापापी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar on Liquor Ban) ने कहा जो लोग शराब का सेवन करते हैं और बापू की भावनाओं को नहीं मानते मैं उनको हिंदुस्तानी नहीं मानता हूं। इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने आगे शराब पीने वालों को अयोग्य और महापापी भी कहा। उन्होंने कहा शराब का सेवन करना कहीं से भी अच्छा नहीं होता, जो लोग यह तर्क देते हैं कि शराबबंदी होने से राजस्व को नुकसान हो रहा है वह गलत है। पहले जब बिहार में शराब की बिक्री होती थी, तो 5000 करोड रुपए राजस्व आता था पर शराबबंदी होने के बाद लोगों को बहुत फायदा मिला है।
नीतीश कुमार ने कहा कि अब जो लोग पहले शराब पर पैसा खर्च करते थे, वह सब्जी खरीदने पर खर्च करते हैं। शराबबंदी के बाद सब्जी की बिक्री बढ़ गई है। अब लोग सब्जी घर लेकर आते हैं, स्वस्थ हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024