बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में गंगा पथ (Ganga Path) का विस्तार कार्य तेजी से चल रहा है। बता दे इस पाथवे के रास्ते को बख्तियारपुर (Ganga Path patna To Bakhtiyarpur) तक बनाए जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इससे पहले इसका निर्माण दीर्घा से दीदारगंज तक किया जाना तय किया गया था। वहीं अब इसके निर्माण कार्य को लेकर यह खबर सामने आई है कि पटना के जेपी सेतु से लेकर पीएमसीएच तक गंगा पाथवे (JP Setu To PMCH Ganga Pathway) का काम जून महीने तक पूरा हो जाएगा और इसके साथ ही इस पर वाहनों का परिचालन भी शुरू हो जाएगा।
बिना जाम के सरपट पहुंचेगे पीएमसीएच
बता दे मौजूदा समय में 5 जगहों पर गंगा एक्सप्रेस वे का आर्म बनाने का काम अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। ऐसे में जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद लोगों को पीएमसीएच जाने के लिए लंबे जाम से होकर नहीं गुजारना पड़ेगा। वहीं इस पाथवे के जरिए बिना अशोक राजपथ के लंबे जाम से गुजरे पीएमसीएच जा सकेंगे।
मार्च 2024 तक पूरा होगा 4 लेन गंगा पथ
सूत्रों के मुताबिक गंगा पाथवे का निर्माण कार्य पटना घाट तक पूरा होने की समय सीमा साल 2023 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही पटना घाट से दीदारगंज यानी 2.9 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बनाने के लिए हाल ही में टेंडर पास किया गया है। ऐसे में यहां तक के निर्माण कार्य में देरी होने की संभावना है। वहीं इस मामले पर इंजीनियरों का कहना है कि मार्च 2024 तक पूरी परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके मद्देनजर तेजी से काम चल रहा है।
बात इस पाथवे के मौजूदा कार्य प्रगति की करें तो बता दें फिलहाल गंगा पाथवे को एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट के पास अशोक पथ से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। जेपी सेतु से जब वाहन दीदारगंज की ओर से गुजरेगा तो वह बीच में अशोक पथ पर इन जगहों पर उतर सकते हैं या इन जगहों से गंगा एक्सप्रेस वे पर चढ़ने की सुविधा भी की जाएगी। बता दें इसमें जेपी सेतू के नजदीक बनी रोटरी, अटल पथ फेज-2, एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इंस्टीटयूट्र पीएमसीएच, कृष्णाघाट, गायघाट, कंगनघाट, पटना घाट और दीदारगंज का नाम और रुट भी शामिल हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024