बिहार: आज फिर से शुरू होगी भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा, यात्रा के लिए ये कागजात जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Prime Minister Sher Bahadur Deuba)  इसी 2 अप्रैल को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेल लाइन (Jaynagar-Janakpur Kurtha Rail Line) पर यात्री रेल सेवा का परिचालन फिर से बहाल करेंगे। मालूम हो कि ये भारत और नेपाल के बीच निर्माणाधीन जयनगर-बिजलपुरा-बर्दिबास रेल परियोजना के प्रथम चरण में जयनगर-जनकपुर कुर्ला रेलखंड जयनगर-बिजलपूरा-बर्दिबास रेल परियोजना का एक भाग है।

India-Nepal Train Service

भारत नेपाल के बीच यात्रा करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक रेल सेवा (Passenger Train Service) शुरू होने की स्थिति में भारत और नेपाल के बीच ट्रेन (India-Nepal Train Service) से यात्रा करने वाले नागरिक यात्रा के दौरान कुछ डॉक्यूमेंट रखना गलती से भी ना भूलें। इस दौरान फोटो युक्त पहचान पत्र मूल रूप से रखना सभी भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा के दौरान अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है।

India-Nepal Train Service

  • भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य है।
  • वैध राष्ट्रीय पासपोर्ट रखना अनिवार्य है।
  • भारत सरकार केंद्र सरकार या केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारी के लिए जारी किए गए पहचान पत्र रखना अनिवार्य है।
  • नेपाल स्थित भारतीय दूतावास या भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किए गए इमरजेंसी सर्टिफिकेट या आईडेंटिटी सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है।
  • 65 साल से ज्यादा और 15 साल से कम उम्र के व्यक्तियों के पास उनका उम्र संबंधित पहचान पत्र पुष्टि के लिए होना अनिवार्य है। इस पहचान पत्र में फोटो का होना अनिवार्य है।
  • उदाहरण के तौर पर- ड्राइविंग लाइसेंस, सीजीएचएस कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड जैसे फोटोयुक्त दस्तावेज।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।