गोवा राज्य सरकार (Goa Government) ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है। दरअसल गोवा सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में ये बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया कि राज्य में हर परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर (3 LPG Free Cylinder) मुफ्त मिलेंगे, जैसे कि भारतीय जनता पार्टी (BJP Win In Goa) ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था। बता दे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने सोमवार को नई कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान पहली बैठक में ही उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे को अमलीजामा पहनाते हुए यह ऐलान किया।
3 सिलेंडर सालाना मुफ्त
बता दे प्रमोद सावंत की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री सहित आठ अन्य मंत्री भी शामिल थे। वही अपनी इस खबर की जानकारी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट के जरिए भी साझा की। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बैठक की अध्यक्षता की। कैबिनेट के नए वित्तीय वर्ष से भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार तीन सिलेंडर मुफ्त देने की योजना तैयार करने का फैसला किया है।
Chaired the first Cabinet Meeting after taking oath as CM. The Cabinet has decided to formulate the 3 free cylinder scheme as promised in the BJP Manifesto, from the new financial year. pic.twitter.com/iPeAiVJ7ym
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) March 28, 2022
याद दिला दे पिछले महीने ही गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है। इस दौरान चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था, कि अगर गोवा में बीजेपी की पार्टी सत्ता में आती है तो प्रदेश के हर परिवार को सालाना 3 एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मीडिया से बातचीत के दौरान रोजगार सृजन के मुद्दे पर भी कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लौह अयस्क खनन को फिर से शुरू करने से लेकर रोजगार सृजन के मुद्दे को वह अपने कार्यकाल के दौरान प्राथमिकता देंगे। याद दिला दें प्रमोद कुमार ने साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री पदभार संभाला था। वही हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उन के सानिध्य में पार्टी ने 40 में से 20 सीटें हासिल कर जीत दर्ज की है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024