बिहार (Bihar) के सरकारी अस्पताल आईजीआईएमएस (IGIMS) में टेस्ट ट्यूब बेबी (Test Tube Baby Hospital) द्वारा पहले बच्चे का जन्म हुआ है। इसके साथ ही सहरसा निवासी दंपत्ति को 14 साल बाद संतान का सुख नसीब हुआ है और उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। इस खुशी की खबर के साथ ही आईजीआईएमएस बिहार (IGIMS Bihar) का पहला सरकारी टेस्ट ट्यूब बेबी अस्पताल (Government Test Tube Baby Hospital In Bihar) बन गया है।
बिहार का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी सरकारी अस्पताल
आईजीआईएमएस में टेस्ट ट्यूब (IGIMS Test Tube Baby) द्वारा हुए पहले बच्चे के जन्म की जानकारी पटना साहिब सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद साझा की है। उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ा प्रयास और योगदान है। साल 2018 में अपने राज्यसभा फंड से एक करोड़ रूपये की मदद से और केंद्र की स्थापना कराने के लिए आर्थिक मदद दी थी। उन्होंने फरवरी 2018 में आईजीआईएमएस में इस विभाग का शिलान्यास भी किया था।
आज बिहार के लोगों तो यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है की पटना के IGIMS में बिहार के पहले टेस्ट ट्यूब बच्चे ने जन्म लिया है | मैं IGIMS के सभी चिकित्सकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ | pic.twitter.com/QWfAH2v0Nt
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) March 24, 2022
गुरुवार को उन्होंने इस मामले में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आईजीआईएमएस में टेस्ट के माध्यम से बच्चे के जन्म से राज्य में बिना संतान वाले दंपत्ति को प्रेरणा मिलेगी। प्राइवेट अस्पताल में गरीब परिवार से आने वाले दंपत्ति को टेस्ट ट्यूब बेबी में काफी बड़ा खर्चा देना पड़ता है। ऐसे में आप सरकारी अस्पताल में कम खर्च के साथ यह खुशी हासिल कर सकते हैं। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के साथ यह बिहार-झारखंड का पहला सरकारी अस्पताल बना है, जहां यह सुविधा उपलब्ध है।
इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने आईजीएमएस के डॉक्टर और उनकी पूरी टीम को इस कामयाबी के लिए बधाई दी। साथ ही उनके साथ बातचीत भी की। बता दें कि अब आईजीआईएमएस में आईबीएस यानी टेस्ट ट्यूब सेंटर की सुविधा मिलने से यहां इनफर्टिलिटी से पीड़ित दंपतियों का इलाज हो सकेगा और उनके घर भी संतान सुख की किलकारियां गूंजेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024