बिहार (Bihar) में नर्सों की बंपर बहाली (Nurses Recruitment) होने वाली है। इस मामले पर ताजा जानकारी के मुताबिक नए वित्तीय वर्ष में नर्सों की नियुक्ति का प्लान तैयार किया जाएगा। शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Panday) ने खुद इस बात की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 8,900 नर्सों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है। मौजूदा समय में 10,000 पदों को भरने की तैयारी चल रही है।
बिहार में होगी 20 हजार नर्सों की बहाली
आगे उन्होंने बता कि इस साल कुल 20,000 नर्सों की नियुक्ति (20 Thousand Nurses Recruitment) होगी। 3 साल में विभिन्न कोटियों से करीब 30,000 पद भरे जाएंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि बीते 17 सालों में जैसा काम हुआ है, वैसा आजादी के बाद से होता तो बिहार की तस्वीर बदल सकती थी। गौरतलब है कि साल 2005 के बाद राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है।
बता दें वर्तमान में जनरल मेडिकल ऑफिसर के मात्र 220 पद खाली है और उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि विशेष डॉक्टरों के करीब 30,000 पद खाली है और इसके पीछे का कारण चिकित्सकों का ना मिलना है। उन्होंने कहा जब डॉक्टर मिलेंगे तभी उनकी नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के खाली 3000 पदों में एनएसथेटिस्ट के 1000 पद खाली है। जिन्हें जल्द से जल्द भरने की तैयारी चल रही है।
राशनकार्ड धारियों को मिलेगा मुफ्त इलाज
उन्होंने सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं में तेजी लाने का भी जिक्र किया। साथ ही बताया कि राज्य सरकार आयुष्मान कार्ड से वंचित सभी राशनकार्ड धारी परिवारों के लोगों को इलाज मुहैया कराने की तैयारी कर रही है। इस योजना के मद्देनजर अगले महीने से 85 लाख परिवारों के 4.25 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये मुफ्त इलाज सरकार की ओर से मुहैया कराया जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024