बिहार सरकार (Bihar Government) लगातार नए नए प्रोजेक्ट और नई-नई भवनों के निर्माण के साथ राज्य की तस्वीर और तकदीर बदलने की कवायद में लगी हुई है। इस कड़ी में इन दिनों मिथिलांचल में सीता विश्वविद्यालय (Sita University) को लेकर भी खासा चर्चा चल रही है। हालांकि बिहार सरकार के पास मिथिलांचल में सीता विश्वविद्यालय (Sita University In Mithilanchal) बनाने के लिए कोई प्रस्ताव लंबित नहीं पड़ा है, इसके अलावा सरकार के पास कई ऐसी योजनाएं जरूर है, जिनमें महिला विश्वविद्यालय (Woman University In Bihar) बनाने की मांग रखी गई है।
बिहार विधानसभा में शनिवार को संजय पासवान के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Bihar Education Minister Vijay Chaudhary) ने इस पूरे मामले पर सरकार का पक्ष रखा। विधान परिषद में संजय पासवान ने सवाल उठाते हुए कहा कि- 20 राज्यों में महिला विश्वविद्यालय है ऐसे में जब बिहार सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए इतना काम कर रही है, तो सीता माता की जन्म स्थली मिथिलांचल में सीता मां के नाम पर विश्वविद्यालय भी बनाने के लिए सरकार को विचार करना चाहिए।
संजय पासवान के सवाल का जवाब में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यदि सरकार इस दिशा में कुछ करती है, तो वह सभी सदस्यों से भी इस पर सुझाव जरूर लेगी। फिलहाल सरकार के पास सीता विश्वविद्यालय से जुड़ा कोई प्रस्ताव लंबित नहीं पड़ा है।
विधान परिषद में संजय कुमार संजीव कुमार सहित केदारनाथ पांडे द्वारा ध्यानाकर्षण के मुद्दे पर किए गए सवालों के जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि साल 2013 के बाद नई दक्षता मूल्यांकन परीक्षा जल्द कराई जाएगी शिक्षा में विभाग समीक्षा करने के बाद अपना फैसला लेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024