Bihar Good News! नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम, पिछली दरों के साथ ही करना होगा भुगतान

बिहार बिजली उपभोक्ताओं (Bihar Electricity User) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके मुताबिक बिहार बिजली विभाग (Bihar Electricity Department) के विद्युत विनियामक आयोग ने नए वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए बिजली दर में किसी भी तरह का शुल्क न बढ़ाने का फैसला किया है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने इस मामले पर पटना में हुई जनसुनवाई के दौरान विद्युत शुल्क को लेकर एक बड़ी घोषणा करते हुए पिछले साल की दरों को जारी रखने का फैसला किया।

Bihar Electricity Department

 

गौरतलब है कि विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन शिशिर कुमार सिन्हा ने इस फैसले को लेकर बताया कि राज्य के उपभोक्ताओं को इस मामले में बड़ी राहत दी गई है। नए वित्तीय वर्ष में उन्हें किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त बिजली भुगतान नहीं करना होगा, जिससे यह साफ है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 का विद्युत शुल्क 2022-23 यानी आगामी वित्तीय वर्ष में भी लागू रहेगा। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Bihar Electricity prices

मालूम हो कि बिजली कंपनियों ने विद्युत विनियामक आयोग के सामने स्लैब परिवर्तन के लिए प्रस्ताव दिया था, लेकिन इस प्रस्ताव को आयोग की ओर से खारिज कर दिया गया। विद्युत विनियामक आयोग ने अपने इस फैसले में ऑक्सीजन यूनिट से जुड़े संस्थानों को विद्युत शुल्क में राहत देने का फैसला सुनाया है। बता दे यह लगातार दूसरा साल है, जब बिहार में विद्युत शुल्क में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Bihar Electricity prices

बता दे विद्युत विनियामक आयोग के इस फैसले से आम जनता के साथ-साथ व्यवसायिक संगठनों को भी बड़ी राहत मिलेगी। यही वजह है कि सभी व्यवसायिक संगठनों ने विद्युत विनियामक आयोग के इस फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है।

Kavita Tiwari