22 मार्च बिहार (Bihar) के लिए बेहद खास दिन है। दरअसल इसी दिन बिहार का जन्म दिवस (Bihar Diwas) मनाया जाता है। 22 मार्च 1912 को बिहार स्वतंत्र (Bihar Diwas Story) रूप से अस्तित्व में आया था। यही वजह है कि 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में बेहद शानदार और जानदार तरीके से बनाया जाता है। बिहार दिवस के इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) सहित देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने बिहार के लोगों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी। यह बात हम सभी जानते हैं कि बीते 2 सालों से महामारी के प्रभाव के कारण कई कामों की रफ्तार रुक गई थी। इस कड़ी में बिहार दिवस का आयोजन (Bihar Diwas 2022 Program) भी नहीं किया गया था, लेकिन इस साल बिहार दिवस का आयोजन काफी भव्य तरीके से किया गया है।
500 ड्रोन कैमरा का लेजर शो
आज से 3 दिनों तक पटना में चलने वाले बिहार दिवस समारोह के जश्न की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी। बिहार दिवस समारोह में लोगों के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र ड्रोन शो होगा। बता दे राजधानी पटना के गांधी मैदान में 500 ड्रोन कैमरे के जरिए आकाश में बिहार की गौरव गाथा का प्रदर्शन किया जाएगा। यह 500 ड्रोन कैमरे लगभग 9 मिनट तक आकाश में लेजर लाइट के जरिए बिहार की गौरव गाथा दिखाएंगे। 500 ड्रोन कैमरा के जरिए सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहर के साथ-साथ बिहार के बढ़ते प्रभाव और महत्वकांक्षी योजनाओं को भी दर्शाया जाएगा।
बिहारी आईआईटियन का खास कांसेप्ट
बिहार के आईआईटीएन ने इस बार के बिहार दिवस के मौके पर एक खास कांसेप्ट तैयार किया है, जो इस ड्रोन शो के जरिए नजर आएगा। ड्रोन शो में गौतम बुद्ध, महात्मा गांधी से लेकर जल जीवन हरियाली और शराबबंदी का संदेश भी जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। आज होने वाले इस ड्रोन शो की रिहर्सल कई बार की जा चुकी है।
बता दे 500 ड्रोन कैमरा के साथ आकाश में होने वाला लेजर प्रदर्शन बिहार में पहली बार हो रहा है। इसे आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने तैयार किया है। बता दे यह छात्र बिहार के जमुई के रहने वाले हैं। यह ड्रोन शो एक स्टार्टअप भी है, जो देश भर में सफल हो रहा है और तेजी से इसकी मांग भी बढ़ रही है।
बिहार दिवस के इस खास मौके पर देश के कई दिग्गज कलाकार भी पटना पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे। इस कड़ी में मशहूर गायक कैलाश खेर, रेखा भारद्वाज और सुखविंदर सिंह भी अपने प्रदर्शन के जरिए बिहार दिवस के इस मौके को खास बनाएंगे। बता दें 22 मार्च को कैलाश खेर, 23 मार्च को रेखा भारद्वाज और 24 मार्च को सुखविंदर सिंह पटना में अपने अपने शो की प्रस्तुति हर अलग दिन पर अपने जलवे बिखेरे और बिहार दिवस 2022 को खास बनाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024