बिहार में साल 2016 से शराब बंदी कानून (Liquor Ban Law) लागू है। इसके बावजूद भी राज्य के कई हिस्सों से जहरीली शराब (Liquor Ban In Bihar) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही शराब के चलते होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार ने बढ़ते मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए नीरा स्टॉल (Neera Center In Bihar) की शुरुआत करने का फैसला किया है। सरकार के मुताबिक राज्य के 38 जिलों में नीरा की बिक्री (Neera Center open In Bihar) के लिए केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें 51 नीरा सेंटर (51 New Neera Center In Patna) बिहार की राजधानी पटना में बनाए जा रहे हैं।
राजधानी पटना में बनेंगे 51 नीरा सेंटर
मालूम हो कि 1 अप्रैल से राज्य में नीरा की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो जाएगी। इस कड़ी में पटना के चिड़िया घर से लेकर पार्क के गेट के सामने भी नीरा के बिक्री केंद्र लगाए जाएंगे। बता दे पटना में नीरा बिक्री के लिए 51 सेंटर बनाए जा रहे हैं। इन सेंटर के जरिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अप्रैल के पहले हफ्ते से नीरा की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। इसके अंतर्गत प्रखंडों में 44 नीरा बिक्री केंद्र शुरू किए जाएंगे और पटना नगर निगम क्षेत्र में 7 बिक्री केंद्र शुरू होंगे।
पीएमसी एरिया के अंतर्गत इको फ्रेंडली चिड़ियाघर गेट नंबर 1, चिड़ियाघर गेट नंबर 2, सगुना मोर मीठापुर, आईएसबीटी बेरिया और उद्योग भवन के नजदीक नीरा की बिक्री का स्टॉल लगाया जायेंगे। मालूम हो कि पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने भी नीरा स्टॉल पर समीक्षा की है। उन्होंने कहा- इसके लिए एक लक्ष्य तय कर दिया जाएगा और उसके मुताबिक नीरा की बिक्री को मंजूरी दी जाएगी। नीरा की गुणवत्ता और मानक को विशेष ध्यान में रखने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
शराबंदी पर सख्त सरकार
इसके साथ ही नीरा के फायदे के बारे में भी आम लोगों को बताया जा रहा है। साथ ही भविष्य के ग्राहकों को देखते हुए इन सभी नीरा सेंटर्स पर फ्लेक्स लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। बता दे राजधानी पटना में शराबबंदी को लेकर सरकार सख्त रुख अपनाने की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में पटना में शराबबंदी अभियान के मद्देनजर जनवरी से मार्च तक 918,53,84,09,664 रुपए जमा कराया गया है। पटना सदर अनुमंडल में 404 वाहन की नीलामी हुई है। दानापुर अनुमंडल में 135, बाढ़ अनुमंडल में 41, मसौढ़ी अनुमंडल में 106, पालीगंज अनुमंडल में 30 तथा पटना सिटी अनुमंडल में 202 वाहन की नीलामी की गई।