Ola का Holi धमाका ऑफर, आज खरीदें खास रंग का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी है कीमत

ओला कंपनी (OLA Company) लगभग सभी प्लेटफार्म पर धूम मचा रही हैं। वहीं अब इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) की दुनिया में भी ओला की एंट्री हो गई है। कंपनी ने पिछले महीने फरवरी में 7000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचने में कामयाबी हासिल की है। बता दे ओला इलेक्ट्रिक ने बीते साल अगस्त में भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की दुनिया में एंट्री की थी और दिसंबर 2021 में स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू हो गई थी। इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में ओला के स्कूटर्स (Ola Scooter) की डिमांड काफी ज्यादा है।

s1pro scooter

ये खास रंग सिर्फ होली के संग

वहीं अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए अब एक और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल ओला ने होली के खास मौके पर 17 से 18 मार्च को s1pro स्कूटर की खरीद के लिए अपने विंडो खोल दी है। होली के त्यौहार को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है कि वह इस स्कूटर की बिक्री की शुरुआत करेगी।

मालूम हो कि ओला ने होली के इस अवसर पर यह स्कूटर खास गेरुआ रंग का मार्केट में उतारा है। यह बहुत ही शानदार और चमकदार फिनिशियन के साथ उपलब्ध है। यह रंग केवल 17 और 18 मार्च होली के 2 दिनों पर ही उपलब्ध होगा। ओला कंपनी का कहना है कि जिन लोगों ने पहले से स्कूटर के लिए बुकिंग कराई हुई है, उन्हें 17 तारीख को खरीदारी के लिए विशेष मौका भी दिया जाएगा। अन्य ग्राहक 18 मार्च को स्कूटर खरीद सकते हैं।

s1pro scooter

बता दें गेरुआ रंग वाला स्कूटर केवल 17 और 18 मार्च को ही मिलेगा और बाद में यह रंग उपलब्ध नहीं होगा। ग्राहक अन्य 10 रंगों के स्कूटर खरीद सकते हैं, लेकिन यह रंग इसके बाद नहीं मिलेगा।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।