ओला कंपनी (OLA Company) लगभग सभी प्लेटफार्म पर धूम मचा रही हैं। वहीं अब इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) की दुनिया में भी ओला की एंट्री हो गई है। कंपनी ने पिछले महीने फरवरी में 7000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचने में कामयाबी हासिल की है। बता दे ओला इलेक्ट्रिक ने बीते साल अगस्त में भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की दुनिया में एंट्री की थी और दिसंबर 2021 में स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू हो गई थी। इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में ओला के स्कूटर्स (Ola Scooter) की डिमांड काफी ज्यादा है।
ये खास रंग सिर्फ होली के संग
वहीं अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए अब एक और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल ओला ने होली के खास मौके पर 17 से 18 मार्च को s1pro स्कूटर की खरीद के लिए अपने विंडो खोल दी है। होली के त्यौहार को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है कि वह इस स्कूटर की बिक्री की शुरुआत करेगी।
Holi came early! ????
PURCHASE WINDOW IS LIVE NOW!!!
Reservers get early access to Gerua & the other colors now!Everyone else can get their hands on Gerua on 18th March Holi!#JoinTheRevolution only on the Ola App ????⚡ pic.twitter.com/hT07a9vKSe
— Ola Electric (@OlaElectric) March 16, 2022
मालूम हो कि ओला ने होली के इस अवसर पर यह स्कूटर खास गेरुआ रंग का मार्केट में उतारा है। यह बहुत ही शानदार और चमकदार फिनिशियन के साथ उपलब्ध है। यह रंग केवल 17 और 18 मार्च होली के 2 दिनों पर ही उपलब्ध होगा। ओला कंपनी का कहना है कि जिन लोगों ने पहले से स्कूटर के लिए बुकिंग कराई हुई है, उन्हें 17 तारीख को खरीदारी के लिए विशेष मौका भी दिया जाएगा। अन्य ग्राहक 18 मार्च को स्कूटर खरीद सकते हैं।
बता दें गेरुआ रंग वाला स्कूटर केवल 17 और 18 मार्च को ही मिलेगा और बाद में यह रंग उपलब्ध नहीं होगा। ग्राहक अन्य 10 रंगों के स्कूटर खरीद सकते हैं, लेकिन यह रंग इसके बाद नहीं मिलेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024