बिहारी इंजीनियर निकला करोड़पति, घर से मिले 53 लाख कैश में 5 लाख के पुराने नोट भी शामिल

बिहार (Bihar) में भ्रष्टाचार को खत्म करने की कवायद में जुटी सरकार और विजिलेंस की टीम लगातार छापेमारी (Vigilance Raid In Patna) कर रही है। इस कड़ी में बुधवार को एक बार फिर निगरानी विभाग ने जल संसाधन विभाग के सिवान में तैनात एक इंजीनियर हरे कृष्ण प्रसाद (Engineer Hare Krishna Prasad) के घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान हरे कृष्ण प्रसाद (Vigilance Raid At Engineer Hare Krishna Prasad) के रूपसकूर स्थित इंदिरा एनक्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 204 पर छापेमारी की।

Vigilance Raid In Patna

 53 लाख कैश सहित कई संपत्ति कागजात जब्त

निगरानी विभाग की 14 सदस्य टीम ने इस छापेमारी के दौरान इंजीनियर के घर से 53 लाख रुपए नगद सहित 5 लाख रूपये के पुराने नोट भी बरामद किए हैं। इंजीनियर के पास चार जमीनों के डीड के साथ-साथ कई बैंकों की पासबुक एलआईसी में निवेश कागजात भी मिले हैं।

Vigilance Raid In Patna

मालूम हो कि हरे कृष्ण प्रसाद जब सिवान में पदस्थापित थे, तो उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आय से अधिक संपत्ति की जांच निगरानी विभाग द्वारा की गई थी। इस दौरान की गई जांच में मामला सही नहीं जा पाए जाने पर उनके खिलाफ निगरानी थाने में केस भी दर्ज कराया गया था और न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद निगरानी की टीम अब एक बार फिर उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Vigilance Raid In Patna

5 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

सिवान से हरे कृष्ण प्रसाद का तबादला पटना के बख्तियारपुर में हो गया था। आज वह इसी कार्यालय में कार्यरत हैं और बतौर इंजीनियर काम कर रहे हैं। वहीं निगरानी विभाग की टीम ने इनके ठिकानों पर छापेमारी करना व आय से अधिक संपत्ति को ज़ब्त करना शुरू कर दिया है। निगरानी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उनके घर से बरामद हुए कुल कैश में 5 लाख रुपये के पुराने नोट भी मिले हैं, जिसके मद्देनजर उनके खिलाफ एक अलग मामला भी दर्ज किया गया है।

Kavita Tiwari