बिहार के इंटर परीक्षार्थियों (Bihar Board Inter Result 2022) का इंतजार फाइनली अब खत्म होने वाला है। होली से पहले ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज दोपहर तक रिजल्ट (Bihar Board Inter Result) को घोषित करने का फैसला किया है। बता दे राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Chaudhary) आज दोपहर करीब 3:00 बजे इंटर के परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। इस दौरान बीएसईबी (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भी राज्य शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के साथ मौजूद होंगे।
आज घोषित होंगे बिहार इंटर बोर्ड के नतीजे
बिहार इंटर परीक्षा के नतीजों से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बीएसईबी ने बताया कि सोमवार को ही रिजल्ट तैयार कर लिया गया था, लेकिन कुछ प्रकियाएं बाकी थी जिन्हें पूरा कर लिया गया है। टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम भी सोमवार को खत्म हो गया है। सभी टॉपर्स की कॉपियां मंगवाने और बोर्ड के एक्सपोर्ट के समक्ष उनकी हैंडराइटिंग के मिलान से लेकर वाइवा और लिखित टेस्ट भी लिया गया है।
बता दे बीएसईबी द्वारा 1 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में राज्य के कुल 13.46 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। बता की की परीक्षा के दौरान बिहार बोर्ड ने इस बार परीक्षा में सख्ती बर्ती थी और नकल करने वाले छात्रों को तुरंत ही निष्कासित भी कर दिया गया था।
मालूम हो कि बिहार बोर्ड पिछले 4 सालों से लगातार समय पर रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाता रहा है। इस कड़ी में इस बार भी बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड को कायम रखते हुए इंटर की परीक्षा के महज 1 माह के अंतराल में रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है। रिजल्ट के आज दोपहर में घोषित किए जाने की घोषणा भी आधिकारिक तौर पर कर दी गई है।
यहां देखें Bihar Board Inter Result
मालूम हो कि आज दोपहर तीन बजे बीएसईबी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे घोषित किये जायेंगे। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइड http://biharboardonline.bihar.gov.in , http://onlinebseb.in , http://biharboardonline.com पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। बता दें नतीजों की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे। बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट ( Bihar Board Inter Result 2022 ) एक साथ आज ही जारी होगें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024