अपनी फिल्मों में, कॉमिक्स में और वेब सीरीज में स्पाइडर मैन (Spider man) के बारे में बड़ा सुना और देखा होगा। स्पाइडर-मैन के कई बार आपने एक छत से दूसरी छत या झट से दीवारों पर चढ़ जाने के हुनर ने भी आपका दिल जीता होगा, लेकिन क्या आपने कभी असल स्पाइडर-मैन को देखा है। नहीं तो आइए हम आपको दिखाते हैं और वह भी स्पाइडर-मैन नहीं, बल्कि स्पाइडर गर्ल (Spider Girl)… बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में रहने वाली इस लड़की को हर कोई स्पाइडर गर्ल (Patna Spider Girl Akshita Gupta) के नाम से ही बुलाता है और ऐसा इसलिए, क्योंकि यह मिनटों में ही दीवार पर चढ़ने और उतरने का हुनर रखती है। इसका नाम अक्षिता गुप्ता (Spider Girl Akshita Gupta) है।
ये हैं पटना की स्पाइडर गर्ल
अक्षिता गुप्ता के इस हुनर की चर्चा इन दिनों देशभर में हो रही है। अक्षिता चिकने पिलर और दीवारों पर भी झट से चल जाती है। पिलर पर चढ़कर उसके ऊपर आसानी से चारों तरफ घूमना उनका खास हुनर है। अक्षिता गुप्ता की वायरल होती तस्वीरें और वीडियो इन दिनों हर किसी को हैरान कर रही हैं। दीवारों पर अक्षिता इस कदर चलती और चढ़ती है जैसे वह कोई छिपकली हो। यही वजह है कि आज उन्हें स्पाइडर गर्ल कहकर बुलाया जाता है।
छोटी बहन भी बनना चाहती है स्पाइडर गर्ल
अक्षरा गुप्ता का अपने इस हुनर को लेकर कहना है कि उन्होंने करीब 3 साल की उम्र से दीवारों पर चढ़ना शुरू किया था। अपने इस अभ्यास को वह लगातार करती आ रही हैं और यही वजह है कि आज वह बड़ी आसानी से दीवारों पर चढ़ जाती हैं। उन्हें दीवारों पर चढ़ने में मजा आता है। अक्षिता की इस कला को देखकर उनकी छोटी 9 साल की बहन कृतिका गुप्ता भी दीवार और किलर पर चढ़ने की प्रैक्टिस करने लगी है। हालांकि अभी वह पूरी तरह से तेजी से दीवार पर चढ़ने पाती, लेकिन वह बखूबी अपनी बड़ी बहन को फॉलो कर रही है।
माता-पिता को अक्षिता पर गर्व है
अपनी बेटी अक्षिता गुप्ता के इस हुनर को लेकर उनके माता-पिता का कहना है, कि जन्म के बाद से ही उन्हें बेटी की आदतों के साथ उसके दीवार पर चढ़ने का शौक अजीब लगता था। पिता अजीत कुमार ने बताया कि जब अक्षिता 3 साल की थी तो उसने अपने शौक के बारे में उन्हें बताया पहले हम उसके दीवार पर चढ़ने से डरते थे, लेकिन लगातार प्रैक्टिस करने की वजह से आज वह बिल्कुल परफेक्ट हो गई है और अच्छे से दीवार पर चढ जाती है। इसलिए हम लोग भी इसकी खूबियों को जब किसी को बताते हैं, तो अब हिचकते नहीं है और हमे उस पर गर्व है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024