देशभर के हर हिस्से में महंगाई अपने चरम पर है, ऐसे में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के साथ अब बिजली बिल का खर्चा भी इन लोगों को सताने लगा है। इतना ही नहीं बढ़ते बिल के कारण उनकी जेब पर भी भारी असर पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप बिजली के बढ़ते बिल से निजात चाहते हैं, तो आप सोलर बिजली का रास्ता अपना सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर की छत पर ही सोलर पैनल लगवा सकते हैं। अब सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना आसान हो गया है। साथ ही देश की मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (Ministry of New and Renewable Energy) ने भी सोलर पैनल (Solar Panel on Roof) लगवाने की छूट देते हुए, इसे किसी भी वेंडर से लगवाने की परमिशन दे दी है।
भारत सरकार ने दी सोलर पैनल लगवाने की मंजूरी
मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी का कहना है कि सरकारी स्कीम के मुताबिक सोलर पैनल पर सब्सिडी पाने के लिए लगाए गए सोलर पैनल की तस्वीर ही काफी है। रूफटॉप सोलर योजना (Solar Panel rooftop Yojana) के मद्देनजर अब तक कई परिवार इस योजना का लाभ व सब्सिडी का फायदा उठा रहे हैं। हालांकि पहले केवल लिस्टेड वेंडर (solar panel vendor) से ही सोलर पैनल लगवाने की छूट थी, लेकिन अब आप इसे किसी भी वेंडर से लगवा सकते हैं।
Steps taken by the government to increase public participation in Rooftop Solar Scheme
Several steps have been taken by the Government to increase public participation in Rooftop Solar Scheme
Read: https://t.co/FWA4RYGNZg #ParliamentQuestion pic.twitter.com/XSj0PCcW1v
— PIB India (@PIB_India) November 30, 2021
अपने पसंदीदा वेंडर से लगवाये सोलर पैनल
मिनिस्ट्री के मुताबिक रूफटॉप सोलर योजना को और अधिक आसान बनाने का फैसला भी केंद्रीय ऊर्जा और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री आर के सिंह की अध्यक्षता में 19 जनवरी 2022 को एक मीटिंग के दौरान लिया गया। इस समीक्षा बैठक में उन्होंने बताया कि रूफटॉप सोलर योजना को सरल बनाने के निर्देश सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं, जिससे देश के लोगों को आसानी से इस योजना का लाभ मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब किसी भी घर में किसी भी लिस्टेड वेंडर से सोलर पैनल लगवाना जरूरी नहीं है। कोई भी परिवार खुद भी सोनल पैनल लगा सकता है।
इसके साथ ही अगर आप चाहे तो अपने पसंद के किसी भी वेंडर से भी सोलर पैनल लगवाने की सर्विस ले सकते हैं। सोलर पैनल सब्सिडी के लिए परिवार वितरण कंपनी को एक फोटो के साथ इंस्टालेशन की जानकारी भेज देंगे।
पैनल लगवाने के बाद मिलेगी सब्सिडी
साथ ही नए नियम के मुताबिक वितरण कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि सोलर पैनल लगाने की सूचना मिलने के 15 दिन के अंदर नेट मीटरिंग मुहैया कराई जाए। साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी जो कि 3 किलोवाट क्षमता तक की छत के लिए 40% और 10 किलोवाट तक की छत के लिए 20% है। इसके लगने के 30 दिनों के भीतर डिस्कॉम द्वारा घर के मालिक के खाते में जमा करा दी जाए।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024