18 साल देश के सेवा कर घर लौटा पति, पत्नी के स्वागत का अंदाज दिल छू जाएगा

सरहद पर खड़े जवानों का कितने भी शब्दों से भी शुक्रिया अदा किया जाए, वह कम ही होते हैं… हाल ही में दिल को छू लेने वाला एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गई। यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) का है, जहां एक फौजी का उसकी पत्नी ने इतना शानदार वेलकम किया है कि उसका वीडियो वायरल (Army Man Welcome Video Viral) होने के बाद हर कोई उनकी पत्नी के इस कदम की सराहना कर रहा है। क्या है ग्वालियर के इस जवान की कहानी आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

Army Man Welcome Video Viral

रिटायरमेंट के बाद लौटे पति का शानदार वेलकम

इनका नाम फौजी सोनू लाल गोस्वामी है, यह 18 साल देश की सेवा में समर्पित कर हाल ही में रिटायरमेंट के बाद अपने घर लौटे हैं। फौजी सोनू स्टेशन पर पहुंचे तो पत्नी आरती ने पूजा के थाल के साथ तिलक लगाते हुए उनका वेलकम किया। इसके बाद रेलवे स्टेशन से लेकर घर तक हाथी पर बैठकर जुलूस के साथ उन्हें घर लेकर आईं। इस मौके पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मुझे लगा कि मैं दूसरी बार दूल्हा बन गया हूं। दूसरी तरफ उनकी पत्नी ने इस पल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज से 14 साल पहले मेरे पति घोड़े पर बैठकर मुझे दुल्हन के रूप में लेने आए थे, वही जब वह देश की सेवा कर घर लौट रहे हैं तो मैं पति को हाथी पर बैठा कर घर ले जाऊंगी।

Army Man Welcome Video Viral

नजारें ने मोह लिया सबका मन

यह पूरा नजारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर के भिंड जिले के एक छोटे से गांव का है, जहां रहने वाले सोनू लाल गोस्वामी साल 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। एक फौजी सिपाही के तौर पर उन्होंने ऑपरेटर की पोस्ट से अपने सफर की शुरुआत की। बीते 18 सालों तक सेना में सेवा देने के बाद 28 फरवरी को वह हवलदार की पोस्ट से रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद जब वह अपनी पैतृक जमीन पर वापसी करने पहुंचे, तो उनकी पत्नी आरती ने ग्वालियर में उनके स्वागत के लिए बड़े जश्न की तैयारी की।

हाथी की सवारी के साथ हुआ रिटायर फौजी का वेलकम

इस दौरान जैसे ही रिटायर फौजी सोनू रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो वह वहां का नजारा देख हैरान हो गए। उनके स्वागत के लिए वहां एक हाथी तैयार खड़ा था। साथ ही बग्गी-घोड़े सहित कई रिश्तेदार भी उनके स्वागत ने वहां मौजूद थे। आरती ने फौजी वर्दी में आए अपने पति सोनू को हाथी पर बैठाया और जुलूस के साथ उन्हें घर के लिए रवाना किया। लगभग 8 किलोमीटर तक उनका यह जुलूस ऐसे ही जश्न ढोल के साथ चलता रहा। रास्ते में फौजी ने हाथी पर खड़े होकर सैल्यूट भी किया।

Army Man Welcome Video Viral

फौजी सोनू का कहना है कि उनकी जिंदगी में फौज में भर्ती होना, आरती से शादी करना, दो बच्चे होना यह सबसे आनंद में पल है। अब उनकी खुशी में उनका यह ग्रैंड वेलकम भी जुड़ गया है।

Army Man Welcome Video Viral

वहीं अपने रिटायर्ड फौजी पति की वापसी पर आरती ने कहा कि वह साल में कुछ ही दिनों के लिए घर आते थे। दो बच्चों को संभालने के साथ-साथ घर की जिम्मेदारियां और उसके उतार-चढ़ाव से उनकी जिंदगी भर का सफर अब तक चला है। आखिर में आज वह पल आ गए है, जब पति 18 साल बाद सेना से रिटायर्ड होकर घर लौट रहे हैं। अब वह अपनी जिंदगी भर के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के पास लौट रहे हैं। उनके जीवन में यह दिन सबसे अहम है। यह उनकी अगली जिंदगी की नई शुरुआत है, इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों ना वह अपने पति का ग्रैंड वेलकम करें।

Kavita Tiwari