Paytm ने अपनी नयी सेवा की घोषणा की है जिससे देशभर के यात्रियों को सहूलियत होगी। Paytm अब विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर इंस्टॉल्ड टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) की सहायता से अपने यूजर्स को डिजिटल टिकटिंग सर्विस उपलब्ध कराएगी।
यूजर्स को सुविधा का लाभ देने के लिए IRCTC के साथ Paytm ने अपनी साझेदारी का भी विस्तार किया है। भारत में ऐसा पहली बार होगा जब कैशलेस ट्रेवलिंग को प्रोत्साहन देने के लिए नई सुविधा की शुरुआत की गई है। अब यूजर्स के लिए ATVM पर UPI के माध्यम से टिकट सर्विस का लाभ लेने के लिए डिजटली भुगतान करने का विकल्प मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि भारत के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए सभी ATVM मशीनों पर पहले ही लाइव किया जा चुका है
कैसे काम करता है ATVM
रेलवे स्टेशनों जो ATVM लगाए गए हैं वे एक प्रकार के टच-स्क्रीन आधारित टिकटिंग Kiosk हैं। इसके जरिए यात्रियों को स्मार्ट कार्ड के बिना ही डिजिटली पेमेंट की अनुमति होगी। यूजर को स्क्रीन पर उपलब्ध QR Code को स्कैन करना होगा होगा जिसके बाद वे अनरिजर्व्ड ट्रेन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, सीजनल टिकट बुक करा सकेंगे और स्मार्ट कार्ड से रिचार्ज किया जा सजेग। पेटीएम यूजर्स को विभिन्न विकल्प दिए जाएंगे, जिसमें से किसी एक का चुनाव कर वे भुगतान कर सकेंगे। जो विकल्प यूजर्स को दिए जाएंगे वे इस प्रकार हैं – पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड (अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें), नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ।
आपको बता दें कि ATVM के लिए जो पेटीएम का लेटेस्ट डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन रेल यात्रियों को उपलब्ध होगा वह कंपनी द्वारा पहले से दी जाने वाली सर्विसेज से अलग है। इसमें ई-केटरिंग पेमेंट तथा इसकी ऐप के जरिए अनरिजर्व्ड ट्रेन टिकट है। लोगों का मानना है कि यह नई सेवा देशभर में कैशलैस लेनदेन और डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बेहतरीन कदम साबित होगी।
ATVM सर्विस का इस्तेमाल ऐसे करें
रेलवे स्टेशन पर लगाए गए ATVM से टिकट बुकिंग कराने के लिए आपको सबसे पहले डेस्टिनेशन का चुनाव(selection) करना होगा अन्यथा रिचार्ज कराने के लिए स्मार्ट कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद के दूसरे चरण के रूप में यूजर्स को पेमेंट के लिए पेटीएम का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। सबसे आखिरी में आपको QR Code को स्कैन करना होगा, ताकि आसानी से पेमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाए। इसके बाद फिजिकल टिकट जनरेट किया जाएगा अथवा स्मार्ट कार्ड रिचार्ज हो जाएगा।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024