BankBazaar की तरफ से बचत खाते पर इंट्रेस्ट देने को लेकर 16 फरवरी, 2022 तक के आंकड़ों (Data) संकलित की गई है, ताकि सस्ती ब्याज दरों की जानकारी हासिल हो सके। इसमें उन बैंकों को जो अपने वेबसाइट पर डेटा का विज्ञापन नहीं करती हैं, उन्हें छोड़ दिया गया है। नियमित बचत खाते और मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाते पर ध्यान ना देते हुए न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता पर विचार किया गया है।
बचत खाता है विपरीत परिस्थितियोंके लिए रामबाण
युद्ध या किसी अन्य प्रकार के त्रासदी की स्थिति में आर्थिक मजबूती को बनाए रखने के लिए जरुरी हैं कि आप बचत पर अपना फोकस करें। बचत ही वह सहायता है जो किसी भी तरह के आपदा और विपरीत परिस्थितियों में आपको साहस देता है और आपकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करता है। रूस और यूक्रेन के बीच इन दिनों युद्ध से उत्पन्न हालात या कोरोना की महामारी जैसे संकट और अनिश्चित हालात से निपटने के लिए तरलता बनाए रखने की जरुरत होती है और इसलिए आपको बचत खातों में अपनी बचत का एक हिस्सा जरूर रखना चाहिए।
बैंक में खोले गए बचत खातों में जमा कराए गए राशि पर आपको ब्याज भी प्राप्त होता है। बैंकबाजार द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि गिरती हुई ब्याज दरों के बीच कुछ ऐसे भी छोटे वित्त बैंक हैं जो अपने खतधारको को बचत पर उच्च ब्याज दर देने की पेशकश करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही छोटे वित्त बैंक और निजी बैंक बचत खातों द्वारा दिए जाने वाले ब्याज दरों की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
इन बैंकों मे मिलती है सबसे ज्यादा ब्याज
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक(AU Small Finance Bank)
यह बैंक बचत खाते रखनेवाले खाताधारको को उनकी कुल जमा राशि पर 7 प्रतिशत तक ब्याज देती है। रहा है। इसकी न्यूनतम आवश्यकता औसत मासिक शेष राशि (average monthly balance requirement) के रूप में 2,000 रुपये से 5,000 रुपये निर्धारित हैं।
- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Ujjivan Small Finance Bank)
इस बैंक में खाताधारकों को बचत खातों पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की पेशकश की जा रही है।
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank)
यह बैंक भी अपने खाताधारकों के कुल बचत पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। इसके लिए औसत मासिक शेष यानि कि average monthly balanc 2,500 रुपये से 10,000 रुपये निर्धारित की गई है।
- डीसीबी बैंक ( DCB Bank)
यहाँ आपको बचत खाते खुलवाने पर कुल जमा राशि पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दी जाती है। प्राइवेट बैंकों मे यह बैंक अन्य बैंको की तुलना में सबसे बेहतर ब्याज दर की पेशकश करता है। इसके लिए न्यूनतम बैलेंस 2,500 रुपये से 5,000 रुपये निर्धारित की गई है।
- आरबीएल बैंक ( RBL Bank)
इस बैंक में बचत खातों पर 6.25 प्रतिशत तक ब्याज दी जाती है। इसके लिए न्यूनतम बैलेंस 2,500 रुपये से 5,000 रुपये तक निर्धारित की गई है।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024