Jio World Center:नीता अंबानी ने देश के लोगो के लिए विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर किया लॉन्च, विडियो मे देखें खूबसूरती

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने एक कन्वेंशन सेंटर खोलने का ऐलान किया है, जो देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा। आपको बता दें कि ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ (Jio World Center) मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में 18.5 एकड़ इलाके में विस्तृत है।

इस कन्वेंशन सेंटर की ये हैं खास बातें

कंपनी की तरफ से यह जानकारी दी गई कि यह सेंटर खोलने का विचार नीता अंबानी का है। खास बात यह है कि यह वहीं कन्वेंशन सेंटर है जहां 2023 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की बैठक का स्थान निर्धारित किया जा चुका है। सेंटर का डिजाइन तैयार किया जा चुका है, जो बेहद आकर्षक है। 1,07,640 वर्ग फुट के दायरे में दो कन्वेशन सेंटर्स बना हुआ है, जिसमें एक साथ 10,640 लोगों के बैठने की क्षमता है। 1,61,460 वर्ग फुट के विस्तार मे 3 प्रदर्शनी हॉल बने हुए हैं, जिस्में 16 हजार 500 अतिथि एक साथ कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे। 3200 अतिथियों के लिए बॉलरूम और 25 मीटिंग रूम्स की भी शानदार व्यवस्था की गई है।

नीता अम्बानी ने साझा किया अपना विजन

इस सेंटर को लॉन्च करते हुए नीता अम्बानी ने अपना विजन साझा किया और कहा कि “जियो वर्ल्ड सेंटर गौरवशाली राष्ट्र की दिशा मे एक शानदार उपलब्धि साबित होगा। यह नए भारत की नए आकांक्षाओं को प्रतिबिंबत करता है। जियो वर्ल्ड सेंटर की पहचान मुंबई के नए लैंडमार्क के रूप में की जाएगी, जहां सबसे बड़े सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रीमियम रिटेलिंग और डाइनिंग की बेहतरीन सुविधाएं होंगी। यह भारत के विकास की नई दास्तान का अगला अध्याय लिखने का नया केंद्र बनेगा।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Online Loan Apps: ऑनलाइन लोन ऐप पर सरकार का शिकंजा, अब नहीं कर पाएगें कस्‍टमर को परेशान!

भारत का पहला अनोखा और भव्य कन्वेंशन सेंटर

वास्तव में, जियो वर्ल्ड कन्वेशन सेंटर जियो वर्ल्ड सेंटर का ही एक हिस्सा है। इसकी शुरूआत धीरूभाई अंबानी स्क्वायर और म्यूजिकल ‘फाउंटेन ऑफ जॉय’ खोलने से की जा चुकी है। गौरतलब है कि साल 2021 के अक्तूबर महीने में जियो वर्ल्ड सेंटर में मुंबई का प्रीमियम रिटेल डेस्टिनेशन जियो वर्ल्ड ड्राइव का अनावरण किया जा चुका है। खास बात यह है कि भारत में यह ऐसा पहला सेंटर है जो ना केवल सांस्कृतिक केंद्र, म्यूजिकल फाउंटेन, रिटेल शॉप्स, कैफे और रेस्तरां तथा एक तरह का सर्विस्ड अपार्टमेंट और ऑफिस है, बल्कि इन सबके अलावा यह कन्वेंशन सेंटर भी है।

  Jio World Center
credit- jioworldcentre.com

टूरिस्टों के लिए खोला गया धीरूभाई अंबानी स्क्वायर

आपको बता दें कि जियो वर्ल्ड सेंटर के सबसे आकर्षक धीरूभाई अंबानी स्क्वायर आम लोग और टूरिस्टों के लिए खोले जा चुके है। यहां सामान्य जनता को निशुल्क एंट्री (Free Entry) दी जाएगी, dhirubhaiambanisquare.com से फ्री पास बुक कराना होगा। यहाँ पानी के फौवरों, रोशनी और संगीत के अद्भुत तालमेल से बने फाउंटेन ऑफ जॉय की संगीतमयी प्रस्तुती दर्शकों को आकर्षित करेगी। इसमें आठ फायर शूटर, 392 वॉटर जेट और 600 से अधिक एलईडी लाइट्स लगे हैं, जो संगीत की धुन पर ठिरकती हैं।

शिक्षकों को सम्मानित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर फाउंटेन ऑफ जॉय को समर्पित करते हुए नीता अंबानी ने कहा, “बेहद आनंद और गर्व के एहसास के साथ हम धीरूभाई अंबानी स्क्वायर और विश्व स्तरीय फाउंटेन ऑफ जॉय को मुंबई के लोगों और शहर को समर्पित करते हैं।

Also Read:  Delhi NCR में एयरपोर्ट के पास चाहिये सस्ते घर? तो जल्दी सरकारी हाउसिंग स्‍कीम में करें अप्लाई, देखें लोकेशन और रेट लिस्ट

यह एक ऐसा सौन्दर्यपूर्ण और प्रतिष्ठित सार्वजनिक स्थान होगा जहां लोग खुशियां साझा कर सकेंगे और आमची मुंबई के रंगों और तरंगों में डूब जाएंगे। उद्घाटन के अवसर पर शिक्षकों को विशेष सम्मान देते हुए  कहा मुझे बेहद हर्ष का अनुभव हो रहा है। स्वयं भी एक शिक्षक होने के नाते मैं अपने शिक्षकों को इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में अथक परिश्रम करके ज्ञान की लौ को जलाए रखने के लिए धन्यवाद देती हूं। हमारा ट्रिब्यूट शो इन असली नायकों के लिए है।”

Share on